भारत की जीत से गम में डूबा पाकिस्तान, 1000 करोड़ रुपये की लग गई चपेट

पाकिस्तान

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया सेमीफ़ाइनल मुक़ाबला पाकिस्तान के लिए भी काफी अहम था। मैच में भारत को जीत मिली और पाकिस्तान का भारी नुकसान हो गया। अगर भारत यह सेमीफ़ाइनल मैच हार जाता तो चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल पाकिस्तान में खेला जाता। लेकिन टूर्नामेंट से पहले हुए एग्रीमेंट के चलते अब फाइनल मैच पाकिस्तान में ना होकर दुबई में खेला जाएगा।

दरअसल, एग्रीमेंट के मुताबिक़ अगर भारतीय टीम फाइनल में पहुँचती है तो चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मैच पाकिस्तान में ना होकर दुबई में खेला जाएगा। ऐसे में पाकिस्तान दुआ मना रहा था कि ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत को हरा दे ताकि फाइनल मैच पाकिस्तान में खेला जाए। पाकिस्तान को क़रीब तीन दशक बाद किसी आईसीसी इवेंट की मेज़बानी मिली है। लेकिन पहले तो पाकिस्तान टीम चैम्पियंस ट्रॉफी के लीग से बाहर हो गई और अब फाइनल मैच भी पाकिस्तान से बाहर चला गया।

1000 करोड़ खर्च करने का नहीं हुआ फ़ायदा

दशकों बाद जब पाकिस्तान को आईसीसी इवेंट की मेज़बानी करने का मौक़ा मिला तो पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने पैसा बहाने में संकोच नहीं किया।

बोर्ड ने टूर्नामेंट के लिये 3 स्टेडियम तैयार करने के लिए 1800 करोड़ पाकिस्तानी रुपये खर्च किए। इसमें सबसे ज़्यादा पैसा लाहौर के गद्दाफ़ी स्टेडियम पर लगाया गया। क्योंकि इसी स्टेडियम में फाइनल मैच शेड्यूल किया गया था। इसलिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने 1800 करोड़ में से 1000 करोड़ पाकिस्तनाई रुपये सिर्फ़ इसी स्टेडियम पर लगा दिए और स्टेडियम को नया रंग रूप दिया।

इतनी मेहनत के बाद भी पाकिस्तान को हाथ कुछ ज़्यादा नहीं लगा। पहले तो टीम अंतिम चार में जगह बनाने में कामयाब नहीं हो पाई। सेमीफ़ाइनल तो छोड़ो टीम मैच तक जीत नहीं पाई और टूर्नामेंट से बाहर हो गई। और अब भारत के फाइनल में पहुंचने पर फाइनल मैच भी पाकिस्तान से बाहर चला गया।

चैंपियंस ट्रॉफी शुरू होने से पहले बीसीसीआई ने टीम इंडिया के पाकिस्तान जाने से इनकार कर दिया था। जिसके बाद भारत के सभी मैच दुबई में शेड्यूल कर दिए गए थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *