चैंपियंस ट्रॉफी 2025 जारी है। दशकों बाद पाकिस्तान को आईसीसी इवेंट की मेज़बानी मिली है। लाहौर के गद्दाफ़ी स्टेडियम में ग्रुप बी का मैच ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेला जा रहा है। मैच में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाज़ी का फ़ैसला किया। लेकिन मैच शुरू होने से पहले गद्दाफ़ी स्टेडियम में कुछ ऐसी घटना घटी जिससे सोशल मीडिया पर बवाल मच गया। दरअसल, पाकिस्तान ने एक बहुत ही बड़ा ब्लंडर कर दिया।
हमेशा की तरह टॉस के बाद इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया की टीमें टॉस के बाद राष्ट्रगान के लिए मैदान पर पहुंची। ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के सभी खिलाड़ी राष्ट्रगान गाने के लिए बीच मैदान में इकट्ठा हुए। चूंकि मैच ये इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच था इसलिए राष्ट्रगान भी सिर्फ़ इन्ही दोनों टीमों का बजाना था। लेकिन मैच के आयोजकों ने यहीं पर बड़ी गलती कर डाली।
दरअसल, हुआ कुछ ऐसा कि ऑस्ट्रेलिया के नेशनल एंथम की जगह आयोजकों ने भारत का राष्ट्रगान बजा दिया। ऑस्ट्रेलिया के राष्ट्रगान की जगह भारत का राष्ट्रगान बजते ही हलचल शुरू हो गई। सभी खिलाड़ी एक-दूसरे की तरफ देखने लगे। हालांकि कुछ ही सेकंड में गलती को सुधार लिया गया और ऑस्ट्रेलिया का राष्ट्रगान बजाया गया। लेकिन इस गलती के लिए सोशल मीडिया पर बवाल शुरू हो गया।
इंग्लैंड का राष्ट्रगान पहले बजा था और पूरा हो चुका था। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया का एंथम बजना था। लेकिन ऑस्ट्रेलिया के एंथम की जगह मैदान पर भारत भाग्य विधाता…बजने लगा। यह सुनते ही दोनों टीमों के खिलाड़ी भौंचक्के रह गए। हालाँकि तुरंत। ही गलती को सुधारा गया और ऑस्ट्रेलिया के एंथम को बजाया गया।
India National Anthem played in Pakistan … 🇮🇳🇮🇳 #INDvsPAK #AusvsEng #EngVsAus pic.twitter.com/ruoP4rDx0n
— Bunty Singh (@Bunty_Singh__) February 22, 2025
ग़ौरतलब है कि भारतीय टीम टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए पाकिस्तान नहीं गई है। बल्कि हाइब्रिड मॉडल के तहत भारत के सभी मैच दुबई में होने तय है। भारतीय टीम अपना पहला मैच बांग्लादेश के ख़िलाफ़ खेल चुकी है जिसमें जीत मिली। अब दूसरा मुक़ाबला पाकिस्तान के साथ रविवार को होना तय है।