पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का सफ़र बेहद ख़राब रहा है। होस्ट होने के बावजूद टीम एक भी जीत टूर्नामेंट में दर्ज नहीं कर पायी और इससे बाहर हो गई। चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबान होने के बाद भी एक भी मैच ना जीत पाने का तमग़ा भी अपने नाम कर लिया। चारों तरफ़ पाकिस्तान टीम की आलोचना हो रही है। पाक टी के कप्तान मोहम्मद रिज़वान ने भी इस बात को स्वीकार किया है कि उनकी टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी में बेहद निचले स्तर का प्रदर्शन किया है।
इन दो खिलाड़ियों की वजह से बिगड़ा पाक टीम का समीकरण
पाकिस्तान टीम के चयन की आलोचना पूर्व पाकिस्तानी दिग्गज खिलाड़ी जमकर कर रहे हैं। इस बीच पाकिस्तान टीम के स्टार सलामी बल्लेबाज़ फ़ख़र जमान पहले मैच में न्यूजीलैंड के ख़िलाफ़ फ़ील्डिंग के दौरान चोटिल हो गए थे। जिसके बाद वह पूरे टूर्नामेंट से ही बाहर हो गए। इससे पहले युवा सलामी बल्लेबाज़ सैम अयूब चोट के चलते पहले से ही टीम से बाहर थे। वह चैंपियंस ट्रॉफी के लिए फिट ही नहीं हो पाए।
ऐसे में बाबर आज़म को सलामी बल्लेबाज़ी सौंपी गई। फ़ख़र के बाहर होने पर इंज़माम उल हक़ को बतौर सलामी बल्लेबाज़ टीम में लाया गया। उन्हें भारत के ख़िलाफ़ मौक़ा मिला लेकिन वह कुछ ख़ास नहीं कर पाए। ऐसे में कप्तान रिज़वान ने माना कि टीम को सबसे जायदा नुक़सान फ़ख़र और सैम अयूब की ग़ैरमौजूदगी से हुआ है।
बांग्लादेश के ख़िलाफ़ रद्द हुए मैच के बाद रिज़वान ने कहा कि वह खिलाड़ी जो पिछले कुछ महीनों से ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ़्रीका और जिम्बाब्वे में अच्छा प्रदर्शन कर रहा है। टीम पूरी थी, फिर अचानक जब कोई घायल हो जाता है तो टीम परेशान हो जाती है। एक कप्तान के तौर पर ऐसी उम्मीद आप नहीं कर सकते। टीम अभी उस तरह की नहीं है, लेकिन यह कोई बहाना नहीं है। हाँ फ़ख़र जमान और सैम अयूब चोटिल हुए हैं, लेकिन हम इससे सीखेंगे।