मेजबान टीम पाकिस्तान को पहले ही मैच में न्यूजीलैंड के हाथों 60 रनों की बड़ी हार का सामना करना पड़ा। कराची में खेले गए मुक़ाबले में 320 रनों के स्कोर का पीछा करते हुए पाकिस्तान टीम 260 रनों पर सिमट कर रह गई। इस हार ने पाकिस्तान टीम के लिए मुश्किलें बढ़ा दी हैं। एक मैच में अगर और हार मिलती है तो वह अपने ही घर में हो रहे इवेंट से बाहर हो जाएगी। अगला मैच पाकिस्तान का भारत के साथ है।
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम अकरम का कहना है कि ऑस्ट्रेलिया की टीम सेमीफाइनल में पहुँचेगी। दूसरी टीम इंडिया होगी। भारत के ऐसी टीम है जो बेहद ही कमाल की टीम है। भारत की टीम में हर एक डिपार्टमेंट में अच्छे खिलाड़ी मौजूद हैं। मैं चाहता हूं कि अफ़गानिस्तान की टीम सेमीफ़ाइनल पहुँचे। उन्होंने कहा कि साउथ अफ़्रीका को भी एक बेहद ही दावेदार टीम मानता हूँ लेकिन मैं अफ़ग़ानिस्तान के साथ जाना चाहूंगा। इसके अलावा वसीम ने पाकिस्तान और न्यूजीलैंड टीम को भी दावेदार माना।
पाकिस्तान के सेमीफ़ाइनल में पहुँचने को लेकर वसीम अकरम ने कहा कि देखिए दिल पाकिस्तान के साथ है लेकिन रिकॉर्ड को देखें तो मुझे लगता है कि न्यूजीलैंड सेमीफ़ाइनल में पहुँच सकती है।
कराची में खेले गए मुक़ाबले में न्यूजीलैंड के विल यंग की 107 रनों की पारी और टॉम लाथम की 118 रनों की पारी की बदौलत न्यूजीलैंड ने 320 रनों का स्कोर खड़ा किया। जिसके जवाब में उतरी पाकिस्तान टीम धीमी बल्लेबाज़ी और लगातार विकेट गँवाने के चलते 260 रनों तक ही पहुंच सकी और ऑल आउट हो गई। पहले ही मुक़ाबले में मिली हार ने पाकिस्तान टीम के सेमीफ़ाइनल में पहुँचने पर संकट खड़ा कर दिया है। अगर मेजबान टीम को सेमीफ़ाइनल में जाना है तो उसे भारत के ख़िलाफ़ होने वाले 23 फ़रवरी के मैच में हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी। यह मैच दुबई में खेला जाएगा।