PCB के पूर्व चेयरमैन नजम सेठी ने लगाए गंभीर आरोप, बोले पाकिस्तान क्रिकेट के पतन के जिम्मेदार हैं इमरान खान

PCB: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन नजम सेठी ने अप्रत्यक्ष रुप से पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और क्रिकेटर इमरान खान को पाकिस्तान के पतन का जिम्मेदार ठहराया है. पाकिस्तान की टीम भारत से मिली हार के बाद चौतरफा आलोचना में बनी हुई हैं.

पाकिस्तान टीम अपने पहले दोनों मुकबालों में हार का सामना करना पड़ा हैं. जिसके बाद पाकिस्तान टीम को टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता पकड़ना पड़ा हैं. जिसके बाद सेठी ने कहा कि देश का राष्ट्रीय टीम के प्रदर्शन पर नाराज होना उचित हैं.

नजम सेठी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा ” क्रिकेट बिरादरी का कहना है कि पाकिस्तान टीम का स्तर बहुत नीचे गिर गया हैं. एक क्रिकेट टीम जो कभी T20 और टेस्ट और ODI में नंबर एक थी. जिसने 1992 में विश्व कप और 2017 में चैंपियंन ट्रॉफी जीती, आज उसकी तुलना जिंबाब्वे जैसी टीमों के साथ की जा रही हैं?” सेठी के अनुसारा पाकिस्तान 2019 ले शुरु हुआ. जब एर नए प्रधानमंत्री के तहत एक नए प्रबंधन ने घरेलू क्रिकेट ठांचे को बदल दिया.

सेठी ने आगे लिखा, ” राजनीतिक हस्तक्षेप जारी रहा, विरोधाभासी पीसीबी नीतियां नियम बन गईं- विदेशी कोचों को काम पर रखा गया और उन्हें फिर निकाल दिया गया, चयनकर्ताओं को मनमाने ढंग से नामित किया गया. पुराने त्यागे हुए लोगों को सलाह देने और प्रबंधन करने के लिए भर्ती किया गया.”

उन्होंने कहा, ” आखिरकार खिलाड़ियों की ताकत, कप्तान के अहंकार का टकराव और टीम में गुटबाजी ने प्रबंधन की विफलता पर जीत हासिल कर ली. भयानक परिणाम हमारे सामने हैं”

team india ind vs pak

इमरान के प्रधानमंत्री बनने के तुरंत बाद सेठी ने पीसीबी से इस्तीफा दे दिया. इससे आईसीसी के पूर्व अध्यक्ष एहसान मनी की नियुक्ति का रास्ता साफ हो गया.

यह भी पढ़ें : https://akhbaartimes.in/eng-vs-afg-rashid-khan/

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *