चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में न्यूजीलैंड और भारत से हार के बाद बाहर हुई पाकिस्तान टीम में बड़े बदलाव की तैयारी तेज कर दी गई है. पाकिस्तान की शर्मनाक हार के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन मोहसिन नकवी टीम मैनजमेंट से बेहद खफा हैं और जल्द ही टीम में बड़ा बदलाव कर सकते हैं.
पाकिस्तानी मीडिया की मानें तो मोहम्मद रिजवान को टी20 की कप्तानी से हटाए जाने का फैसला लिया जा चुका है बस इसका औपचारिक एलान होना बाकी है. अटकलें लगाई जा रही हैं कि न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी टी20 सीरीज में मोहम्मद रिजवान की जगह ऑलराउंडर शादाब खान को पाक टीम का नया कप्तान बनाया जा सकता है.
इससे पहले मीडिया रिपोट्स में बताया गया था कि पाकिस्तान के अंतरिम हेड कोच आकिब जावेद का कार्यकाल समाप्त हो चुका है और जल्द ही पूर्व दिग्गज स्पिनर सकलैन मुश्ताक को पाक टीम का नया हेड कोच नियुक्त किया जा सकता है.
बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी समाप्त होने के एक सप्ताह बाद पाकिस्तान टीम को न्यूजीलैंड के दौरे पर जाना है. दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज 16 मार्च से खेली जाएगी. इसके अलावा दोनों टीम 03 वनडे मैच भी खेलेंगी.
चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान ने 03 लीग मुकाबले खेले हैं. पहले मैच में उसे न्यूजीलैंड तो दूसरे मैच में भारत ने हरा दिया था. बांग्लादेश के खिलाफ तीसरा और अंतिम मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया था. ये पहला ऐसा मौका है जब कोई मेजबान टीम बिना एक भी मैच जीते चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गई हो.