वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट अब कई तरह की डिवाइसों में होने लगा है. पहले ये फीचर SAMSUNG के फ्लैगशिप फोन्स और IPHONE तक ही सीमित था. अब वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट ONEPLUS और NOTHING जैसे ब्रांड्स भी ऑफर कर रहे हैं.
वायरलेस चार्जिंग कई मायनों में फायदेमंद साबित होती है. ऐसे में आपको क्या वायरलेस चार्जर पर पैसे खर्च करने चाहिए, आज हम इस आर्टिकल में इसी के बारे में बताएंगे.
ये है खासियतः
विगत कई दिनों से हम PORTRONICS का वायरलेस चार्जस इस्तेमाल कर रहे हैं जोकि बेहद खास है. इस वायरलेस की ये खासियत है कि इससे तीन डिवाइस एक साथ चार्ज कर सकते हैं. इसकी मदद से आप फोन, TWS और WATCH तीनों को चार्ज कर सकते हैं.
PORTRONICS FREEDOM FOLD 3 एक फोल्डेबल 3 IN 1 चार्जिंग डिवाइस है. इसमें आपको तीन डिवाइस एक साथ चार्ज करने की सहूलियत दी गई है. इसके साथ ही आप इसे फोल्ड कर मोबाइल स्टैंड बना सकते हैं. इसमें टाइप-सी चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है.
इस वायरलेस चार्जर की मदद से आप तीनों डिवाइसों को एक साथ चार्ज कर सकते हैं. इसकी एक और खासियत है कि इसे मोबाइल स्टैंड की तरह इस्तेमाल किया जा सकता है. हालांकि इसे यूज करने के लिए आपके पास वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट वाले डिवाइस होने चाहिए.
PORTONICS FREEDOM FOLD 3 का ब्लैक कलर अच्छा लगता है. इसका वजन 200 ग्राम है. ये डिवाइस उन लोगों के लिए मददगार है जिन्हें फोन चार्ज करना मुसीबत लगता है. आप इस डिवाइस को अपने वर्क डेस्क पर रख सकते हैं और जब चाहें तब अपने फोन को इस डिवाइस पर रख दें.
ये धीरे-धीरे आपके फोन और दूसरे डिवाइसेज को चार्ज कर देगा. हालांकि इसमें आपको फास्ट चार्जिंग नहीं मिलती हैं. आपको मैक्सिमम 15 W का चार्जिंग आउटपुट मिलेगा.
PORTRONICS FREEDOM FOLD 3 देखने में अच्छा है. ये महज 1499 रुपये की कीमत में आता हैं. जो काफी कंपटेटिव है. हालांकि इसके साथ आपको चार्जर की भी जरुरत पड़ेगी.