जम्मू-कश्मीर में नेशनल कॉनफ्रेंस और कांग्रेस मिलकर विधानसभा चुनाव लड़ने जा रही हैं. गठबंधन के तहत दोनों पार्टियों में सीट शेयरिंग पर सहमति भी बन गई हैं. इसकी घोषणा सोमवार को कर दी गई है. दोनों पार्टियां 85 सीटों पर अपने-अपने उम्मीदवार उतारेंगी.
इसके तहत फारूख अब्दुल्ला की नेशनल कांफ्रेंस 51 सीटों पर तो कांग्रेस 32 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. वहीं सीपीआई (एम) और पैंथर्स के खाते में एक-एक सीट देने पर सहमति बनी है. गठबंधन की घोषणा करते हुए फारुक अब्दुल्ला ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में सीटों के बंटवारे के लिए कांग्रेस के साथ बातचीत पूरी हो गई है.
इतनी सीटें लडेगी कांग्रेसः
90 सीटों में से नेशनल कांफ्रेंस 51 सीटों पर और कांग्रेस 32 सीटों पर चुनाव लडेगी. 5 सीटें फ्रेंडली फाइट के लिए छोड़ी गई है. एक सीट सीपीआई (एम) और एक पैंथर्स पार्टी के लिए रखी गई है. india ब्लॉक भारत को विभाजित करने वाली ताकतों के खिलाफ लड़ने के लिए बनाया गया था.
वहीं कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा कि हमारे INDIA ब्लॉक का मुख्य उद्देश्य जम्मू कश्मीर को बचाना था. इसलिए एनसी-कांग्रेस जम्मू कश्मीर के पीपी के लिए एक दोस्ताना सरकार बनाने के हम तैयार है. हम एक साथ लड़ेंगे, हम जीतेंगे और हम जम्मू-कश्मीर में सरकार बनाएंगे.