राहुल गांधी शेयर बाजार से कर रहे हैं मोटी कमाई, जानें किन स्टॉक में लगाया है पैसा?

Image credit : social media

हिंडनबर्ग की रिपोर्ट का असर शेयर बाजार पर भी देखने को मिला. सुबह तो बाजार फिसला लेकिन दोपहर आते आते शानदार रिकवरी दिखाई दी. कुछ स्टॉक तो अपर सर्किट के साथ बंद हुुए. हिंडनबर्ग की एक और रिपोर्ट आने के बाद विपक्षी दल एनडीए को घेरने में जुट गए हैं. हिंडनबर्ग की रिपोर्ट में सेबी प्रमुख पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं जबकि उनकी ओर से इसे गलत करार दिया जा चुका है.

कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी भी लगातार मोदी सरकार को कटघरे में खड़ा करने में लगे हुए हैं. शेसर बाजार को लेकर चल रही इस चर्चा के बीच जानकारी सामने आई है कि राहुल गांधी शेयर बाजार से हर महीने तकरीबन 10 लाख रूपये तक की कमाई कर रहे हैं. बीते 5 महीने में उन्होंने स्टॉक मार्केट से 46.49 लाख का मुनाफा कमाया है. मुनाफे की गणना राहुल गांधी की ओर से चुनाव के दौरान दी गई जानकारी के आधार पर की गई है.

Image credit : social media

दरअस्ल लोकसभा चनाव 2024 के दौरान रायबरेली कलेक्ट्रेट को दिए गए चनावी हलनामे मे राहल गाधी ने बताया था कि 15 मार्च 2024 को उनके पोर्टफोलियो की वैल्यू 4.33 करोड़ थी जोकि 12 अगस्त 2024 को बढ़कर 4.80 करोड़ रूपये हो गई है. इस तरह राहुल गांधी ने इस दौरान 46 लाख 49 हजार 706 रूपये का मुनाफा स्टॉक मार्केट से बनाया है.

उनके पोर्टफोलियो में कुल 24 कंपनियों के शेयर हैं जिनमें से उन्हें केवल चार ही स्टॉक में घाटा हुआ है, इन स्टॉक में एलटीआई माइंडट्री, टाइटन, टीसीएस और नेस्ले इंडिया शामिल है. इसके अलावा सभी 20 स्टॉक मुनाफे में रहे हैं.

कौन कौन से शेयर हैं शामिल

राहुल गांधी के पोर्टफोलियो में एशियन पेंट्स, बजाज फाइनेंस, दीपक नाइट्रेट, डिवीज लैब्स, जीएमएम फॉडलर, हिंदुस्तान यूनिलीवर, इंफोसिस, आईटीसी, टीसीएस, टाइटन, ट्यूब इन्वेस्टमेंट और एलटीआई माइंडट्री जैसे शेयरों के नाम शामिल हैं. इसके अलावा वर्टोज एडवरटाइजिंग और विनाइल केमिकल जैसी कई छोटी कंपनियां उनके पोर्टफोलियो में शामिल हैं.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *