IPL 2025 के लिए RCB ने किया नए कप्तान का ऐलान, ट्रॉफी का सूखा खत्म करने के लिए तैयार है नया कप्तान

IPL 2025 से पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने एक बड़ी घोषणा की है. टीम ने इंडियन प्रीमियर लीग के शुरु होने से पहले अपने नए कप्तान के नाम का ऐलान प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से किया. RCB ने टीम की कप्तानी रजत पाटादार को सौंपी हैं. पाटीदार एक युवा बल्लेबाज हैं और कई मौकों पर महत्वपूर्ण पारी खेली हैं. हालांकि चर्चा थी कि विराट कोहली को एक बार फिर RCB का कप्तान बनाया जा सकता हैं. लेकिन फ्रेंचाइजी ने कोहली को छोड़कर पाटीदार पर भरोसा दिखाया हैं.

रजत पाटीदार बने RCB के नए कप्तान :

रजत पाटीदार फॉफ डुप्लेसिस के बाद RCB की कप्तानी करेंगे. डुप्लेसिस साल 2022 से लेकर 2024 तक RCB के कप्तान रहे थे. डुप्लेसिस को IPL 2025 की नीलामी से पहले रिलीज कर दिया गया था. वहीं पाटीदार को RCB ने इस सीजन के लिए 11 करोड़ रुपये में रिटेन किया था. रजत के पास घरेलू स्तर पर कप्तानी करने का खासा अनुभव है और उन्होंने मध्य प्रदेश के लिए SMAT फाइनल में पहुंचाया था.

जहां मध्य प्रदेश को पांच विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. रजत साल 2021 में RCB का हिस्सा बने थे. इसके बाद उन्होंने 10 मैचों में 61 की औसत और 186.08 की स्ट्राइक-रेट से 428 रन बनाए जो कि आजिंक्य रहाणे के बाद दूसरे सबसे ज्यादा रन हैं.

कोहली को छोड़कर पाटीदार को क्यों बनाया गया कप्तान :

आरसीबी के लिए पिछले सीजन में फाफ डु प्लेसिस ने कप्तानी संभाली थी. लेकिन डु प्लेसिस को मेगा ऑक्शन में दिल्ली कैपिटल्स ने खरीद लिया. लिहाजा उनके जाने के बाद टीम में कप्तान का पद खाली हो गया. इकोनॉमिक टाइम्स की खबर के मुताबिक कोहली ने फ्रेंचाइजी से कप्तानी को लेकर बात की थी और उन्होंने यह पद लेने से इंकार कर दिया था. लिहाजा पहला कारण खुद कोहली ही बन गए.

यह भी पढ़ें: https://akhbaartimes.in/ind-vs-eng-third-odi-with-green-ribbons/

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *