RCB को IPL शुरु होने से पहले बड़ा झटका, चोटिल होकर स्टार गेंदबाज हुआ टूर्नामेंट से बाहर? गेंदबाजी यूनिट हुई कमजोर!

चैंपियंस ट्रॉफी के बाद क्रिकेट के प्रशंसकों का सबसे ज्यादा पसंदीदा खेल IPL के शुरु होने में महज 1 महीने का समय शेष है. चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मार्च 9 मार्च को खेला जाएगा. इसके बाद ही आईपीएल का आगाज 22 मार्च से हो जाएगा. IPL के आगाज के पहले से RCB के प्रशंसकों के लिए बुरी खबर आ रही है. IPL की शुरुआत से पहले ही RCB का ये खिलाड़ी चोटिल हो गया है, ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि वो आईपीएल के इस सीजन में भाग नहीं ले पाएंगे.

जोश हेजलवुड IPL से पहले हुए चोटिलः

 

चैंपियंस ट्रॉफी से पहले ही ऑस्ट्रेलिया के लिए लगातार बुरी खबरें सामने आ रही हैं. हाल ही में पैट कमिंस चोटिल होकर चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो चुके हैं.

IPL 2025 से बाहर हो सकते हैं जोशः

 

आईपीएल 2025 का आगाज होने में कुछ ही दिनों का समय शेष हैं चैंपियंस ट्राफी के समाप्त होते ही कुछ दिनों बाद आईपीएल का रोमांच देखने को मिलेगा. लेकिन RCB टीम में शामिल जोश हेजलवुड चोटिल हो गए हैं. जिससे उनका IPL में खेलना असंभव सा प्रतीत हो रहा है. हालांकि इसको लेकर अभी RCB की मैनेजमेंट की ओर से कोई भी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है. RCB की ओर से जोश हेजलवुड को 12,5 करोड़ में खरीदा गया था.

CHAMPIONS TROPHY से पहले आस्ट्रेलिय़ा को झटके पर झटकेः

 

गौरतलब है कि चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज 19 फरवरी से शुरु हो रहा है. इसकी शुरुआत से पहले ही आस्ट्रेलियाई टीम को एक के बाद एक झटके लगते हुए दिखाई दे रहे हैं. दरअसल चैंपियंस ट्रॉफी में शामिल होने से पहले ही आस्ट्रेलिया के कई खिलाड़ी चोटिल होकर टीम से बाहर हो गए हैं. इसमें सबसे पहला नाम कप्तान पैट कमिंस का आता हैं. इसके अलावा जोश हेजलवुड, मिचेल स्टार्क, मिचेल मार्श भी चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गए हैं. जिसके बाद टीम आस्ट्रेलिया के लिए चिंता का विषय हो गया है.

ये भी पढ़ेंः https://akhbaartimes.in/champions-trophy-2025-sri-lanka-wi/

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *