Renault का धमाका, 4.99 लाख में लांच की नई कार, दिए गए हैं ये धाँसू फीचर्स

Renault ने देशभर में नया एडिशन नाईट एंड डे लांच किया है। जिसमें क्विड, ट्राइबर और काइगर शामिल हैं। इस नए एडीशन में कुछ नए फ़ीचर्स शामिल किए गए हैं। इसे विजुअल एन्हांसमेंट के साथ पेश किया गया है। renault नाईट एंड डे एडिशन मॉडल की बुकिंग कल यानी 17 सितंबर से कंपनी के अधिकृत डीलरशिप पर शुरू होगी। तीनों मॉडल में पियानो ब्लैक व्हील कवर, ग्रिल इंसर्ट, बीजिंग, ORVMs और काइगर पर ब्लैक टेलगेट गार्निश दिया गया है।

कंपनी ने स्पेशल एडिशन के केबिन को भी नए फीचर्स के साथ अपडेट किया है। इसमें 9 इंच का टचस्क्रीन इंफ़ोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। इसके अलावा वायरलेस स्मार्टफ़ोन चार्जर, रियर व्यू कैमरा, पॉवर विंडो जैसे फ़ीचर्स को शामिल किया गया है। कंपनी का कहना है कि इस स्पेशल एडिशन के कुल 1600 यूनिट्स ही बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे।

क़ीमत

नाईट एंड डे वैरिएंट की क़ीमत की बात करें तो ट्राइबर की क़ीमत 7 लाख से शुरू होगी। काइगर की 6,74,990 से शुरू होगी. जबकि क्विड की शुरुआत 4,99,500 रुपये से होगी.

पॉवर

पॉवर की बात की जाए तो इन कारों के मैकेनिकल में कोई बदलाव नहीं किया गया है. क्विड में पहले की तरह 68hp की पॉवर वाला 1 लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो मैन्युअल गियरबॉक्स और AMT विकल्प के साथ आता है. जबकि ट्राइबर में 1 लीटर की क्षमता का नैचुरल एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया गया है. जो 72hp की पॉवर जेनेरेट करता है। ये इंजन मैन्युअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन विकल्पों के साथ उपलब्ध है। रेनॉल्ट काइगर में भी 72 hp की पॉवर जेनेरेट करने वाला इंजन है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *