पाकिस्तान के खिलाफ 4 छक्के लगाते ही रोहित शर्मा रच देंगे इतिहास, टूटेगा सचिन तेंदुलकर का वर्षों का रिकॉर्ड

रोहित शर्मा

हिटमैन रोहित शर्मा जब पाकिस्तान के ख़िलाफ़ रविवार को बल्लेबाज़ी के लिए उतरेंगे तो उनके पास महान बल्लेबाज़ सचिन तेंदुलकर का एक रिकॉर्ड तोड़कर इतिहास रचने का सुनहरा मौक़ा होगा। हिटमैन रोहित जब अपनी फॉर्म में होते हैं तो किसी भी गेंदबाज़ के लिए उन्हें रोकना नामुमकिन हो जाता है। पिछले कुछ समय से वह जब ओपन करने आते हैं तो उनका अलग ही रूप दिख रहा है। तेज़ी के साथ रन बटोरने शुरू कर देते हैं। इसकी झलक चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में बांग्लादेश के ख़िलाफ़ मैच में भी दिखी।

बांग्लादेश के ख़िलाफ़ मैच में रोहित ने 36 गेंदों पर 41 रन बनाए। जिसमें उनके 7 चौके शामिल थे। अब नज़रें दुबई में होने वाले पाकिस्तान के ख़िलाफ़ मैच पर टिकी हैं। अगर इसमें भी रोहित का बल्ला चलता है तो भारत के लिए जीत आसान हो जाएगी। रोहित के पास एक ख़ास रिकॉर्ड भी अपने नाम करने का अच्छा मुका होगा।

4 छक्के लगाते ही तोड़ सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड

भारतीय टीम रविवार को दुबई में ग्रुप स्टेज का दूसरा मुक़ाबला पाकिस्तान टीम के ख़िलाफ़ खेलने मैदान पर उतरेगी। इस दौरान रोहित मैच में अपनी फॉर्म को जारी रखते हुए बड़ी पारी खेलने का प्रयास करेंगे और अगर उनके बल्ले से चार छक्के निकलते हैं तो वह इतिहास रच देंगे। दरअसल, वह पाकिस्तान के ख़िलाफ़ सबसे ज़्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज़ बन जाएँगे। अभी ये रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम पर है।

सचिन ने पाकिस्तान के लिये 69 वनडे मैच खेलते हुए 29 छक्के लगाए हैं। रोहित इस लिस्ट में 26 छक्कों के साथ दूसरे नंबर पर हैं। अगर 23 फ़रवरी को रोहित के बल्ले से पाकिस्तान के ख़िलाफ़ चार छक्के और निकलते हैं तो पाक टीम के ख़िलाफ़ खेलते हुए उनके कुल 30 छक्के हो जाएंगे। इस तरह वह पाक के ख़िलाफ़ सबसे ज़्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज़ बन जाएंगे। अच्छी बात ये है कि पाकिस्तान के ख़िलाफ़ रोहित का रिकॉर्ड अच्छा रहा है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *