कप्तान रोहित शर्मा ने जड़ी जीत की सेंचुरी, धोनी के साथ इस क्लब में हुए शामिल

रोहित शर्मा

रोहित शर्मा के नेतृत्व में भारतीय टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में जीत के साथ अगाज कर दिया है। बांग्लादेश के ख़िलाफ़ दुबई में खेले गए ग्रुप स्टेज के मुक़ाबले में भारत ने 6 विकेट से जीत दर्ज की। इस जीत के साथ ही रोहित शर्मा ने एक अनोखी सेंचुरी भी बना दी। रोहित शर्मा अब तक भारत के लिए वनडे विश्व कप, टी20 विश्व कप और विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में कप्तानी कर चुके हैं। लेकिन आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में वे पहली बार भारतीय टीम की कमान संभाल रहे हैं।

चैंपियंस ट्रॉफी में मिली भारत को पहली जीत के साथ ही कप्तान रोहित शर्मा ने एक ख़ास आंकड़ा भी छू लिया। इस आँकड़े को छूते ही वह भारत के सफल कप्तानों की लिस्ट में शामिल हो गए। यह कारनामा अब तक भारत के सिर्फ़ तीन कप्तानों ने ही किया था और अब चौथा नाम रोहित शर्मा का जुड़ गया है।

100 इंटरनेशनल जीत का आंकड़ा

चैंपियंस ट्रॉफी में बांग्लादेश के ख़िलाफ़ मिली जीत रोहित शर्मा की बतौर कप्तान 100वीं अंतरराष्ट्रीय जीत है। भारत के लिए इससे पहले 100 इंटरनेशनल मैच जीतने वाले कप्तान केवल तीन ही थे। जिनमें एमएस धोनी, विराट कोहली और मोहम्मद अज़हरुद्दीन का नाम शुमार था। लेकिन अब चौथे कप्तान के तौर पर रोहित शर्मा का नाम भी इसमें शामिल हो गया है। इस आँकड़े को सौरव गांगुली भी बतौर कप्तान नहीं छू पाए थे। सौरव गांगुली ने 97 इंटरनेशनल मैच जीते हैं। यह आंकड़े तीनों फॉर्मेट यानी टी20, वनडे और टेस्ट क्रिकेट को मिलाकर हैं।

दुबई में हुए मैच में बांग्लादेश टीम ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 228 रन बनाए। भारत की ओर से मोहम्मद शमी ने 5 विकेट झटके। लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी रही। कप्तान रोहित शर्मा ने तेज़ी के साथ रन बटोरे। रोहित ने 36 गेंदों पर 41 रन बनाए। शुभमन गिल अंत तक बने रहे और 101 रनों की पारी के साथ नाबाद लौटे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *