Rohit Sharma ने रच दिया इतिहास, सचिन तेंदुलकर का रिकार्ड तोड बने ODI इतिहास के दूसरे सबसे तेज 11 हजारी

Rohit Sharma : भारतीय टीम के ODI और टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले मुकाबले में एक बड़ा कीर्तिमान अपने नाम कर लिया हैं. हिट मैन इंग्लैंड के खिलाफ कटक में 119 रन की तूफानी पारी खेली थी. जिसके बाद ODI क्रिकेट के इतिहास के दसवें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बने थे.

लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी में बांग्लादेश के खिलाफ जीत के लिए 229 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए जैसे ही रोहित ने 13 रनों के आकड़े को पार करते ही ODI क्रिकेट में 11 हजार रन पूरे कर लिए.

सचिन और रिकी पॉन्चिंग को पीछे छोड़ा :

ODI इतिहास में 11 हजार रन पूरे करने वाले खिलाड़ियों की सूची में भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर तीसरे पायदान पर पहुंच गए हैं. सचिन ने 284 मैच की 276 पारियों में 11 हजार रन ODI क्रिकेट में पूरे किए थे. वहीं रिकी पॉन्टिग ने 295 मैच की 286 पारियों में 11 हजार रन पूरे किए थे. दोनों पूर्व धाकड़ खिलाड़ियों को रोहित शर्मा ने पीछे छोड़ दिया हैं.

261वीं पारी में रोहित ने पूरे किए 11 हजार रन :

रोहित ने ये उपलब्धि 269वें मैच की 261वीं पारी में हासिल की. इस हिसाब से वो विराट कोहली के बाद सबसे तेज गति से 11 हजार रन पूरे करने वाले दुनिया के दूसरे बल्लेबाज बन गए. विराट कोहली ने साल 2019 में पाकिस्तान के खिलाफ मैनचेस्टर में खेले गए विश्व कप के मुकाबले में वनडे में 11 हजार रन पूरे किए थे. उन्होंने ये उपलब्धि करियर के 230वें मैच की 222 वीं पारी में हासिल की थी.

विराट कोहली से पीछे रह गए Rohit Sharma :

भारत के कप्तान रोहित शर्मा 11,000 का आंकड़ा तक सबसे तेज पहुंचने की लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं. उन्होंने 11 हजार बनाने के लिए 261 पारी ली है. वही विराट कोहली ने 11 हजार रन सिर्फ 222 पारी में पूरे कर लिए थे.

यह भी पढ़ें :https://akhbaartimes.in/ind-vs-ban-mohammed-shami-double-century/

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *