चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पहुंचते ही रोहित शर्मा ने तोड़ा धोनी का रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले दुनिया के इकलौते कप्तान बने

रोहित शर्मा

रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम लगातार 4 मैच जीतकर आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पहुंच गई है. इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम अब तक अजेय रही है. इसी के साथ ही रोहित शर्मा पहले ऐसे कप्तान बन गए हैं जिन्होंने आईसीसी के चारो टूर्नामेंट में अपनी टीम को फाइनल तक पहुंचाया है.

इससे पहले पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने भारत को तीन आईसीसी ट्रॉफी जितवाई थी. उन्होंने साल 2007 में आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप, 2011 में आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप और 2013 में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी भारत को जितवाई थी. उस समय तक वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की शुरूआत नहीं हुई थी.

सेमीफाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को हराकर भारत 5 बार चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पहुंचने वाली इकलौती टीम बन गई है. अभी तक कोई भी टीम इतने अधिक बार फाइनल में नहीं पहुंची है.

रोहित शर्मा

रोहित शर्मा ने साल 2022 से कप्तानी संभाली और भारतीय टीम को भारतीय टीम को आईसीसी के सभी टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचाया. रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत साल 2023 में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचा था.

इसके अलावा उनकी ही कप्तानी में भारत बिना एक भी मैच हारे साल 2023 वर्ल्ड कप के फाइनल में भी पहुंचा था हालांकि दुर्भाग्य से भारत फाइनल नहीं जीत सका था.

इसके बाद रोहित शर्मा ने साल 2024 में भारत को टी20 वर्ल्ड कप में जीत दिलाई. इसके बाद अब भारत चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में भी पहुंच गया है. इसी के साथ रोहित शर्मा ने अपना नाम सफल कप्तानों की लिस्ट में दर्ज करवा लिया है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *