फाइनल से पहले रोहित शर्मा हो सकते हैं टीम से बाहर, इस गलती की मिल सकती है सजा

रोहित शर्मा

रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम एक और आईसीसी इवेंट का फाइनल खेलने जा रही है। लेकिन उससे पहले उनकी फॉर्म को लेकर चर्चा शुरू हो चुकी है। खेली जा रही चैंपियंस ट्रॉफी में उनके बल्ले से सिर्फ़ बांग्लादेश के ख़िलाफ़ अर्द्धशतकीय पारी निकली। इसके बाद से वह कोई बड़ा स्कोर नहीं बना सके। पूर्व दिग्गज बल्लेबाज़ सुनील गावस्कर ने भी रोहित के बल्ले से बड़े स्कोर ना निकलने को एक चिंता का विषय बता है उनका मानना है कि अगर रोहित बड़ा स्कोर करें तो टीम के लिए जीत और भी आसान हो सकती है।

बीसीसीआई का वर्ल्ड कप 2027 के लिए प्लान

चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल के बाद टीम मैनेजमेंट की नज़रें वर्ल्ड कप 2027 के लिए टीम पर रहेंगी। टाइम्स ऑफ़ इंडिया के मुताबिक़ बीसीसीआई के एक सूत्र ने बताया है कि मैनेजमेंट की बात रोहित शर्मा के फ्यूचर प्लान को लेकर हुई है। रोहित का मानना है कि वह अभी और भी क्रिकेट खेलने में सक्षम हैं। आगे वह खेलना चाहते हैं या नहीं यह निर्णय तो रोहित का होगा। लेकिन कप्तानी की बात करें तो रोहित ख़ुद भी समझते हैं कि अगर वर्ल्ड कप की तैयारी हो रही है तो एक स्थायी कप्तान की ही ज़रूरत होगी।

अगर हम पिछले रिकॉर्ड को देखें तो भारत के सफल कप्तान एम एस धोनी ने भी वर्ल्ड कप 2019 से दो साल पहले वनडे क्रिकेट की कप्तानी छोड़ दी थी। इसके बाद साल 2023 वर्ल्ड कप से क़रीब दो साल पहले विराट कोहली ने कप्तानी छोड़ी थी और रोहित को कप्तान चुना गया था।

इस तरह अगर देखें तो रोहित शर्मा को चैंपियंस ट्रॉफी के बाद कप्तानी छोड़नी पड़ सकती है। कप्तानी जाने के बाद रोहित शर्मा के सामने टीम में बने रहना एक बड़ी चुनौती होगी। उन्हें  टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन करना होगा। यानि रोहित के सामने चैंपियंस ट्रॉफी के बाद का सफ़र आसान नहीं होगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *