रोहित शर्मा के पास बतौर कप्तान बड़ी उपलब्धि हासिल करने का सुनहरा मौका, इस मामले में सचिन को छोड़ेंगे पीछे

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में रविवार को भारत और न्यूजीलैंड के बीच 12वां मुकाबला दुबई के मैदान में खेला जाएगा. कप्तान रोहित शर्मा के नेतृत्व में भारतीय टीम लगातार दो मुकाबले जीतकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर चुका है.

पाकिस्तान और बांग्लादेश को हराने के बाद भारत को अपना तीसरा और अंतिम लीग मुकाबला रविवार को खेलना है. रोहित शर्मा इस मैच में नजर नहीं आएंगे. चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल मुकाबले में अगर रोहित शर्मा का बल्ला चलता है तो वो बतौर कप्तान रन बनाने के मामले में सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ देंगे.

सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए रोहित शर्मा को मात्र 68 रनों की जरूरत है. दरअस्ल सचिन तेंदुलकर ने बतौर कप्तान 73 मैचों में 37.75 की औसत से 2454 रन बनाए हैं. दस दौरान उन्होंने 6 शतक और 12 अर्धशतक भी लगाए थे.

रोहित शर्मा

रोहित शर्मा की बात की जाए तो उन्होंने बतौर कप्तान 53 वनडे मैचों में 53.04 की औसत से 2387 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 5 शतक और 16 अर्धशतक भी लगाए हैं. अगर वो 68 रन और बना लेते हैं तो बतौर कप्तान सबसे ज्यादा रन बनाने वालों की लिस्ट में वो सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़कर छठवें नंबर पर आ जाएंगे.

बतौर कप्तान सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ियों की बात करें तो महेंद्र सिंह धोनी इस लिस्ट में 6641 रनों के साथ टॉप पर हैं. इसके अलावा विराट कोहली 5449 रनों के साथ दूसरे नंबर पर, मोहम्मद अजहरूद्दीन 5239 रनों के साथ तीसरे नंबर पर, सौरव गांगुली 5082 रनों के साथ चौथे नंबर पर राहुल द्रविड़ 2658 रनों के साथ पांचवें नंबर पर हैं.

अब भारतीय फैंस की निगाहें सेमीफाइनल मैच में रोहित शर्मा और विराट कोहली पर टिकी हैं. अगर इन दोनों बल्लेबाजों का बल्ला चलता है तो दोनों ही खिलाड़ी कई वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *