रोहित शर्मा ने चैंपियंस ट्रॉफी में बांग्लादेश के ख़िलाफ़ 41 रनों की अहम पारी खेली। इस पारी से उन्होंने अपने वनडे करियर में 11 हज़ार रनों के आँकड़े को भी छू लिया। रोहित यह पारी भले ही छोटी रही हो लेकिन इसने जीत की नीब रखी। साथ ही उनके करियर में एक बड़ा कीर्तिमान रच दिया। वह वनडे क्रिकेट के सफल बल्लेबाज़ों में गिने जाते हैं। उन्होंने 11 हज़ार रनों के आँकड़े को छूते ही महान बल्लेबाज़ सचिन तेंदुलकर और रिकी पोंटिंग को भी पीछे छोड़ा है।
कम पारियों में छुआ ये आंकड़ा
रोहित शर्मा वनडे क्रिकेट में 11 हज़ार रनों के आँकड़े को बेहद कम पारियों में छूने वाले दूसरे बल्लेबाज़ बन गए हैं। विराट कोहली ने 11 हज़ार रन 222 पारियों में पूरे किए थे। जबकि रोहित शर्मा ने ये कारनामा 261 पारियों में किया है। महान बल्लेबाज़ सचिन तेंदुलकर ने 276 पारियों में 11 हज़ार रनों का आँकड़ा छुआ था। जबकि रिकी पोंटिंग और सौरव गांगुली ने यह क्रमशः 286 और 288 पारियों में कीर्तिमान रचा था।
एकदिवसीय मैचों में रोहित ने अब तक 49.01 की औसत से रन बनाए हैं। इसमें उनकी 32 सेंचुरी और 57 अर्धशतक शामिल हैं। 338 छक्के जड़े हैं और 1031 चौके लगाए हैं।
बतौर कप्तान 100 इंटरनेशनल मैचों में जीत
रोहित शर्मा के लिए बांग्लादेश के ख़िलाफ़ जीत काफ़ी अहम रही। अपने वनडे करियर में कीर्तिमान रचने के बाद जीत मिलते ही बतौर कप्तान भी उन्होंने एक कीर्तिमान रच दिया। रोहित शर्मा के लिए बतौर कप्तान यह 100 इंटरनेशनल जीत थी। भारत के लिए 100 मैच जीतने वाले वह चौथे कप्तान बन गए हैं। इससे पहले यह रिकॉर्ड अज़हरुद्दीन, एमएस धोनी और विराट कोहली के नाम ही था। अब इसमें रोहित शर्मा का नाम भी जुड़ गया है। रोहित ने 139 इंटरनेशनल मैचों में भारत का नेतृत्व किया है। जिसमें 100 में जीत मिली जबकि 33 मैचों में भारत को हार का सामना करना पड़ा।
Rohit Sharma as captain in internationals:
Matches – 139.
Wins – 100.
Lost – 33.4TH INDIAN CAPTAIN TO REGISTER 100 WINS…!!! 🇮🇳🌟 pic.twitter.com/NzFO7yCTdT
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) February 21, 2025