ROHIT SHARMA : चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम ग्रुप स्टेज के सभी मुकाबले जीत कर सेमीफाइनल में पहुंच चुकी हैं. जहां पर भारतीय टीम का मुकाबला ग्रुप B में दूसरे पायदान पर मौजूद ऑस्ट्रेलिया टीम के साथ कल यानी 4 मार्च को दुबई के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में दोपहर 2:30 से खेला जाएगा.
लेकिन इस मुकाबले से पहले रोहित शर्मा के फैंस के लिए बुरी खबर आ रही हैं. क्योंकि रोहित शर्मा को सेमीफाइनल खेलना बहुत ही मुश्कील लग रहां हैं. तो आइए जानते हैं कि आखिर रोहित किस वजह से सेमीफाइनल मिस कर सकते हैं.
सेमीफाइनल मिस कर सकते हैं ROHIT SHARMA :
चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम ने रोहित शर्मा की अगुवाई में ग्रुप स्टेज के सभी मुकाबले जीते हैं जिसके बाद से सभी क्रिकेट फैंस उम्मीद लगाए बैठे है कि वह इसके आगे के भी दोनों मुकाबले जीत कर एक बार फिर भारतीय टीम को चैंपियंन बनाएगें.
लेकिन सेमीफाइनल मुकाबले से पहले ही रोहित शर्मा इंजर्ड हो गए हैं. जिस वहज से से उनका सेमीफाइनल मुकाबले में खेलना मुश्किल लग रहा हैं. ऐसे में उनकी जगह ऋषभ पंत खेल सकते हैं और उन्हीं के कंधों पर कप्तानी की जिम्मेदारी हो सकती हैं.
चैंपियंस ट्रॉफी में ROHIT SHARMA का प्रदर्शन :
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा का बल्ला पूरी तरह से खामोश रहा था. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में रोहित ने 3 पारियों में कुल 76 रन बनाए हैं. रोहित ने पहले मैच में बांग्लादेश के खिलाफ 41 रनों की पारी खेली थी. इसके बाद पाकिस्तान 20 और न्यूजीलैंड के खिलाफ 15 रन ही बना सकें. यानी की रोहित शर्मा किसी कारण से सेमीफाइनल मिस करते है तो भारतीय टीम उनकी बल्लेबाजी को मिस नहीं करेगी.
- भारत की टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेट कीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, ऋषभ पंत, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा
- ऑस्ट्रेलिया की टीम: जेक फ्रेजर-मैकगर्क, ट्रेविस हेड, स्टीवन स्मिथ (कप्तान), मार्नस लाबुशेन, जोश इंग्लिस (विकेट कीपर), एलेक्स कैरी, ग्लेन मैक्सवेल, बेन ड्वार्शिस, नाथन एलिस, एडम जाम्पा, स्पेंसर जॉनसन, सीन एबॉट, आरोन हार्डी, तनवीर सांघा, कूपर कोनोली
यह भी पढ़ें: https://akhbaartimes.in/ind-vs-aus-champions-trophy-semi-final/