रोहित शर्मा रचेंगे इतिहास, ध्वस्त हो जाएगा यूनिवर्स बॉस क्रिस गेल का यह बड़ा कीर्तिमान

rohit sharma

रोहित शर्मा के नेतृत्व में टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी में धमाल मचा रही है। पहले मैच में बांग्लादेश को शिकस्त देने के बाद मेजबान टीम पाकिस्तान को भी भारत ने धूल चटा दी। भारत ने टूर्नामेंट में अपना शानदार अगाज किया था। उसी प्रदर्शन को टीम ने जारी रखते हुए पाकिस्तान को भी करारी शिकस्त दे डाली। अब भारतीय टीम का अगला मुक़ाबला ग्रुप स्टेज का ही न्यूजीलैंड के ख़िलाफ़ होगा। इस मैच में कप्तान रोहित शर्मा के सामने एक नया कीर्तिमान गढ़ने का सुनहरा अवसर होगा।

2 मार्च को होगा मैच

न्यूजीलैंड के ख़िलाफ़ ग्रुप स्टेज का आख़िरी मैच भारतीय टीम 2 मार्च को खेलेगी। भारत और न्यूजीलैंड दोनों ही टीमों का यह ग्रुप स्तर पर आख़िरी मैच होगा। हालांकि दोनों ही टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर चुकी हैं। हाइब्रिड मॉडल अपनाने के चलते भारत के सभी मैच दुबई में खेले जा रहे हैं। ऐसे में न्यूजीलैंड के साथ ही मैच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में ही खेला जाएगा।

रोहित शर्मा छोड़ देंगे क्रिस जेल को पीछे

रोहित शर्मा ने भारत के लिए 496 मैच खेले हैं। इनमें 529 पारियों में 19581 रन बनाए हैं। जिसमें 49 शतक और 107 अर्द्धशतक शामिल हैं। रोहित अगर न्यूजीलैंड के ख़िलाफ़ मैच में सिर्फ़ 13 रन बनाने में कामयाब होते हैं तो वह यूनिवर्स बॉस के नाम से मशहूर दिग्गज बल्लेबाज़ क्रिस गेल को पीछे छोड़ देंगे। इसके साथ ही वह इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज़्यादा रन बनाने के मामले में 14वें नंबर पर पहुंच जाएंगे। क्रिस गेल के नाम 483 मैचों की 551 पारियों में 19593 रन दर्ज हैं।

भारत के लिए चौथे बल्लेबाज़

भारत के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में खेलते हुए सबसे ज़्यादा रन बनाने के मामले में रोहित शर्मा चौथे नंबर पर हैं। रोहित से आगे सचिन तेंदुलकर(34357), विराट कोहली(27503) और राहुल द्रविड़(24208) हैं। रोहित शर्मा के सामने इस वर्ष इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 20 हज़ार रन पूरे करने का मौक़ा भी है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *