भारत सरकार की कंपनी रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) के शेयरधारकों के लिए अच्छी खबर है. दो दिन में कंपनी के हाथ दो बड़े प्रोजेक्ट लगे हैं. एक्सपर्ट के मुताबिक सोमवार को RVNLके शेयरों पर इस डील का असर दिखाई दे सकता है.
दरअस्ल रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) को वेस्टर्न रेलवे के एक प्रोजेक्ट के लिए 156.36 करोड़ रूपये का ऑर्डर मिला है. इस प्रोजेक्ट के लिए कंपनी ने सबसे कम बोली लगाई थी.
इसके तहत कंपनी को इंजीनियरिंग, डिजाइन के लिए कंस्ट्रक्शन, सप्लाई, टेस्टिंग और कमिशनिंग का काम संभालना है. कंपनी को ये काम 18 महीने में पूरा करना होगा.
इससे पहले रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) को रेल इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कंपनी लिमिटेड से 554.46 करोड़ रूपये के ऑर्डर की मंजूरी मिली थी. इस ऑर्डर को 02 साल में पूरा करना होगा.
रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) ने एक्सचेंजों पर पैकेज सी4ए के लिए रेल इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कंपनी लिमिटेड से लेटर ऑफ एक्सेप्टेंस की घोषणा की थी. इसमें बेंगलुरू उपनगरीय रेल परियोजना के तहत नौ स्ट्रेशनों का निर्माण शामिल है.
इसमें एक एलिवेटेड और 8 अन्य स्टेशन हैं. इस प्रोजेक्ट का की कुल लागत जीएसटी को छोड़कर 554,46,65,625 रूपये है. इसमें रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) की हिस्सेदारी 51 प्रतिशत और ऋत्विक प्रोजेक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड की हिस्सेदारी 49 प्रतिशत है.
बीते एक साल की बात की जाए तो इसके 52 हफ्तों का लो प्राइस 213 रूपये और 52 हफ्तों का हाई प्राइस 647 रूपये है. 554 करोड़ रूपये का ऑर्डर मिलने के बाद भी RVNL के शेयरों में जोरदार तेजी देखने को मिली थी.
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. हम किसी भी तरह के निवेश की सलाह नहीं देते हैं.)