काफी लंबे समय से सुस्त पड़े रेलवे सेक्टर से जुड़ी इस कंपनी के शेयर आज अचानक रॉकेट की रफ्तार से उड़ान भरने लगे. बुधवार को रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) के शेयर 12 प्रतिशत तक उछल गए.
मंगलवार को 333.10 रूपये के भाव पर बंद हुआ RVNL का शेयर बुधवार को BSE पर 332.35 रूपये के भाव पर खुला. इसके बाद इसने रफ्तार पकड़ी और खबर लिखे जाने तक 12 प्रतिशत से अधिक चढ़कर 378.50 रूपये के भाव तक पहुंच गया.
बीते एक साल की बात की जाए तो इसके 52 हफ्तों का लो प्राइस 213 रूपये और 52 हफ्तों का हाई प्राइस 647 रूपये है. रेल विकास निगम लिमिटेड के शेयरों में अचानक आई इस तेजी के पीछे वजह है उसे 554 करोड़ रूपये का ऑर्डर मिलना.
RVNL को रेल इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कंपनी लिमिटेड से 554.46 करोड़ रूपये के ऑर्डर की मंजूरी मिली है. इस ऑर्डर को 02 साल में पूरा करना होगा. रेल विकास निगम लिमिटेड ने एक्सचेंजों पर पैकेज C4A के लिए रेल इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कंपनी लिमिटेड से लेटर ऑफ एक्सेप्टेंस की घोषणा की है.
इसमें बेंगलुरू उपनगरीय रेल परियोजना के तहत नौ स्ट्रेशनों का निर्माण शामिल है. इसमें एक एलिवेटेड और 8 अन्य स्टेशन हैं. इस प्रोजेक्ट का की कुल लागत जीएसटी को छोड़कर 554,46,65,625 रूपये है. इसमें रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) की हिस्सेदारी 51 प्रतिशत और ऋत्विक प्रोजेक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड (RPPL) की हिस्सेदारी 49 प्रतिशत है.
रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) भारतीय रेलवे मंत्रालय के तहत एक सार्वजनिक क्षेत्र का उपक्रम है. इसे 2003 में भारतीय रेलवे की प्रमुख परियोजनाओं के विकास, सुधार और संचालन में सहायता करने के उद्देश्य से स्थापित किया गया था. RVNL का मुख्य उद्देश्य रेलवे परियोजनाओं को तेज़ी से पूरा करना और भारतीय रेलवे के बुनियादी ढांचे को उन्नत करना है.
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. हम किसी भी तरह के निवेश की सलाह नहीं देते हैं.)