चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरूआत 19 फरवरी से हो चुकी है. आज इस टूर्नामेंट का तीसरा मुकाबला अफगानिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जा रहा है. चैंपियंस ट्रॉफी के अबतक खेले गए 3 मुकाबलों में ही 5 शतक लग चुके हैं जबकि तीसरा मुकाबला अभी खेला जा रहा है.
शुक्रवार को दक्षिण अफ्रीका के ओपनर रायन रिकेल्टन ने अफगानिस्तान के खिलाफ शानदार सेंचुरी जड़ी. रिकेल्टन का शतक भी इस लिहाज से खास है क्योंकि उन्होंने वनडे करियर का अपना सबसे बड़ा स्कोर बनाया है. बाएं हाथ के बल्लेबाज रिकेल्टन पिछले कुछ समय से शानदार फॉर्म मे हैं.
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका की टीम ने निर्धारित 50 ओवरों में 315 रन बनाए और अफगानिस्तान के सामने जीत के लिए 316 रनों का लक्ष्य रखा.
आज के मैच में साउथ अफ्रीका की ओर से एक शतक और तीन अर्धशतक बनाए गए. ओपनर रयान रिकेल्टन ने 106 गेंदों पर 103 रन बनाए जिसमें 7 चौके और एक छक्का शामिल है.
इससे पहले न्यूजीलैंड की और से 2 और भारत व बांग्लादेश की ओर से एक-एक शतक लगाया जा चुका है. चैंपियंस ट्रॉफी के पहले ही मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ न्यूजीलैंड के विल यंग और टॉम लैथम ने शतक जड़ा.
इसके बाद भारत बनाम बांग्लादेश के मैच में पहले बांग्लादेश के तौहीद हृदेय और फिर भारत के शुभमन गिल ने सेंचुरी बनाई. इस तरह अब तक खेले गए 3 मैच में 5 शतक बन चुके हैं जबकि तीसरा मुकाबला अभी खेला जा रहा है.