आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी ग्रुप बी के आखिरी लीग मैच में आज दक्षिण अफ्रीका ने इंग्लैंड को 7 विकेट से रौंद डाला. इसी के साथ अफ्रीकी टीम सेमीफाइनल में प्रवेश कर गई. इंग्लैंड की शर्मनाक हार ने अफगानिस्तान की उम्मीदों पर भी पानी फेर दिया. इंग्लैंड और अफगानिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो चुकी हैं.
अब ये तय हो गया है कि सेमीफाइनल भारत, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बेच होगा. अब कौन सी टीम किस टीम से भिड़ेगी इसका फैसला रविवार को होने वाले भारत और न्यूजीलैंड के मुकाबले के बाद हो जाएगा.
इंग्लैंड पर शानदार जीत के बाद दक्षिण अफ्रीका ग्रुप बी के प्वाइंट टेबल में 5 अंकों के साथ टॉप पर पहुंच गई है. दक्षिण अफ्रीका का रन रेट भी काफी बेहतर है. इस ग्रुप में 4 अंकों के साथ ऑस्ट्रेलिया दूसरे नंबर पर है. दोनों ही टीमों ने कोई मुकाबला नहीं हारा है, दक्षिण अफ्रीका का एक मैच तो ऑस्ट्रेलिया के 2 मैच बारिश के कारण रद्द हो चुके हैं.
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड टीम की बल्लेबाजी काफी निराशाजनक रही और पूरी टीम मात्र 179 रनों पर ही ऑल आउट हो गई. अब साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 180 रन बनाने होंगे. पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम शुरूआत बेहद खराब रही और मात्र 37 रन के भीतर उसने अपने तीन अहम विकेट गवां दिए.
फिल सॉल्ट पहले ही ओवर में मात्र 8 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. इसके बाद विकेटकीपर जेमी स्मिथ ने बिना कोई रन बनाए अपना विकेट गवां दिया. बेन डकेट 21 गेंदो पर 24 रन की पारी खेलकर चलते बने. हैरी ब्रूक भी 19 गेंदों पर 29 रन की बना सके.
जो रूट ने 44 गेंदो पर सर्वाधिक 37 रन बनाए जिसमें चार चौके और एक छक्का भी शामिल है. लियाम लिविंग्सटन 15 गेंदों पर मात्र 9 रन ही बना सके. जेमी ओवर्टन ने 20 गेंदे खेली और 11 बनाकर पवेलियन लौट गए.
जोफ्रा ऑर्चर के 31 गेंदों में 25 रन और कप्तान जोस बटलर के 43 गेंदों में 21 रन की बदौलत इंग्लैंड टीम किसी तरह 38.2 ओवरों में मात्र 179 रन ही बना पाई. साउथ अफ्रीका के गेंदबाज मार्को यानसेन और वियान मुल्डर ने 3-3 विकेट हासिल किए.
180 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफ्रीकी टीम ने मात्र 29.1 ओवर में 3 विकेट खोकर जीत हासिल कर ली. अफ्रीका की तरफ से डुसेन ने नाबाद 72 रन और क्लासेन ने 64 रनों की धमाकेदार पारी खेली.