Video : 51 की उम्र में सचिन तेंदुलकर ने दिखाया रौद्र रूप, मात्र 27 गेदों पर ठोका अर्धशतक

भारत में क्रिकेट के भगवान का खिताब पाने वाले मास्टर ब्लास्टर बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर भले ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास ले चुके हों मगर 52 की उम्र में उन्होंने एक बार फिर दिखा गया दिया कि क्रिकेट को लेकर उनका जोश अभी भी कम नहीं हुआ है.

इंटरनेशनल मास्टर्स लीग में उन्होंने तूफानी अर्धशतक जड़कर अपने पुराने दिनों की याद ताजा कर दी. हालांकि इस तूफानी पारी के बाद भी वो अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके.

इंटरनेशनल मास्टर्स लीग में बुधवार को इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच गुजरात के वडोदरा स्टेडियम में मुकाबला खेला गया. इस मैच में भारत की ओर से सचिन तेंदुलकर ने 33 गेंदों पर 64 रन बनाकर पुराने दिनों की याद ताजा कर दी.

अपनी पारी के दौरान उन्होंने सात चौके और चार छक्के भी लगाए. अफसोस ये रहा कि दूसरे छोर से उनका साथ किसी ने नहीं दिया. बस यूसुफ पठान ने 15 गेंदों पर 25 रनों की पारी खेली. आखिर में इंडिया मास्टर्स को 95 रनों से हार का सामना करना पड़ा.

टूर्नामेंट में ये टीम इंडिया मास्टर्स की पहली हार है. ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 269 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स की ओर से कप्तान शेन वाटसन और बेन डंक ने शानदार शतक लगाए. डंक ने 53 गेंदों पर 132 रन बनाए जबकि वाटसन 52 गेंदों पर 110 रन बनाकर नाबाद रहे.

बता दें कि सचिन तेंदुलकर ने भारत की ओर से काफी लंबे समय तक खेला और एक से बढ़कर एक रिकॉर्ड अपने नाम किए. वो पहले ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने टेस्ट मैच में शतकों का अर्धशतक लगाया है.

उन्होंने 200 टेस्ट मैच की 329 पारियों में 51 शतक और 68 अर्धशतक लगाए हैं. वनडे करियर की बात करें तो उन्होंने 463 मैचों में एक दोहरा शतक सहित 49 शतक लगाकर 18000 से अधिक रन बनाए हैं.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *