कम कमाई करने वाले लोगों तक म्यूचुअल फंड स्कीम की पहुंच को आसान बनाने के उद्देश्य से भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने जन निवेश एसआईपी (SIP) योजना की शुरूआत कर दी है. इस स्कीम का लाभ उठाने के लिए आप मात्र 250 रूपये से बचत की शुरूआत कर सकते हैं. इस योजना की शुरूआत सेबी की चेयरपर्सन माधवी पुरी बुच और भारतीय स्टेट बैंक के चेयरमैन सीएस शेट्टी ने की.
एसबीआई म्यूचुअल फंड के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी नंद किशोर ने कहा कि इस योजना की शुरूआत करने का मकसद पहली बार निवेश करने वाले निवेशकों, छोटे बचतकर्ताओं और असंगठित क्षेत्र के लोगों को आकर्षित करना है.
सेबी की चेयरपर्सन माधवी पुरी बुच ने कहा कि जब हम 250 रूपये कही एसआईपी की बात करते हैं तो लोग हैरान हो जाते हैं. आम तौर पर एसआईपी की शुरूआत 500 रूपये से होती है. उन्होंने कहा कि 250 रूपये वाली एसआईपी की शुरूआत करना मेरे सबसे प्यारे सपनों में से एक था.
एसबीआई के चेयरपर्सन सीएस शेट्टी ने कहा कि जब हम वित्तीय समावेश के नए चरण में प्रवेश कर रहे हैं तो नवाचार और समावेशन बहुत जरूरी है. पेटीएम के विजय शेखर शर्मा ने कहा कि वो इस स्कीम की लॉचिंग को लेकर काफी उत्साहित हैं. उन्होंने कहा कि इवेंट की शुरूआत के बाद से वो अपने प्लेटफॉर्म पर 550 से अधिक रजिस्ट्रेशन देख चुके हैं.
एसबीआई म्यूचुअल फंड की इस योजना का लाभ आप एसबीआई योनो एप्लीकेशन के अलावा पेटीएम, ग्रो, जरोधा जैसे फिनटेक प्लेटफॉर्म पर ले सकते हैं. इसके लिए जननिवेश एसआईपी का विकल्प चुनकर अपनी सुविधा के अनुसार 250 रूपये या उससे अधिक की राशि से निवेश प्रारम्भ कर सकते हैं.
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. हम किसी भी तरह के निवेश की सलाह नहीं देते हैं.)