6G टेक्नोलॉजी पर ज्योतिरादित्य सिंधिया का बड़ा एलान, बताया इतनी बढ़ जाएगी इंटरनेट स्पीड!

भारत देश डिजिटल मामलों में बहुत तेजी से तरक्की कर रहा है. यही वजह है कि 5G के बाद अब 6G नेटवर्क को लाने की तैयारियां तेज हो गई हैं. भारत सरकार का फोकस अब 6G टेक्नोलॉजी को डेवलप करने पर है. बताया जा रहा है कि ये टेक्नोलॉजी मौजूद 5G नेटवर्क के मुकाबले 5 गुना ज्यादा तेज गति से इंटरनेट सेवा देगी.

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि भारत आगामी साल 2027 तक जापान और जर्मनी को पीछे छोड़ते हुए दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन सकता है. उन्होंने कहा कि इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए देश में डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत बनाना होगा.

सिंधिया ने कहा कि भारत सरकार का लक्ष्य साल 2028 तक 5 ट्रिलियन और साल 2030 तक 6 ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी को हासिल करना है. उन्होंने कहा कि भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा मोबाइल फोन मार्केट और ओवरऑल डिजिटल मार्केट में तीसरे नंबर पर है.

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि एक दशक पहले भारत में इंटरनेट की स्पीड 1.5 एमबीपीएस थी, हमने सिर्फ 22 महीनों में 5G इंटरनेट सेवा को शुरू करके इतिहास रचा है. ऐसा दुनिया में कहीं और नहीं हुआ.

सिंधिया ने कहा कि हमारी डिजिटल टेक्नोलॉजी का असर ये है कि भारत में डिजिटल पेमेंट की कुल वैल्यू 170 लाख करोड़ को पार कर गई है. 46 प्रतिशत से अधिक लोन कैशलेस हो रहे हैं.

बता दें कि भारत में 5G नेटवर्क की पहुंच अधिकांश इलाकों तक हो गई है. अब 6G नेटवर्क पर तेजी से काम चल रहा है. 6G नेटवर्क के आ जाने से इंटरनेट की स्पीड कई गुना और बढ़ जाएगी.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *