चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में पहले ऐसा कभी नहीं हुआ जब कोई मेजबान देश बिना एक भी मैच जीते टूर्नामेंट से बाहर हो गया हो. साल 2025 में खेली गई चैपियंस ट्रॉफी में मेजबान पाकिस्तान बिना एक भी मैच जीते सीरीज से बाहर हो गया और इसी के साथ एक उसने एक बेहद ही शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया.
वो ऐसा करने वाली पहली टीम बन गई. पहले दो मुकाबले हारने के बाद गुरूवार को उसे बांग्लादेश से मैच खेलना था जो बारिश के कारण रद्द हो गया. इसी के साथ एक अदद जीत को तरसा पाक चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गया.
चैंपियंस ट्रॉफी का पहला संस्करण बांग्लादेश में सन 1998 में खेला गया था. मेजबान होने के बावजूद बांग्लादेश इस टूर्नामेंट में नहीं खेला था क्योंकि वह टेस्ट खेलने वाला देश नहीं था.
चैंपियंस ट्रॉफी का पहला संस्करण बांग्लादेश में सन 1998 में खेला गया था. मेजबान होने के बावजूद बांग्लादेश इस टूर्नामेंट में नहीं खेला था क्योंकि उस समय वो टेस्ट मैच खेलने वाला देश नहीं था.
सन 2000 में चैंपियंस ट्रॉफी का मेजबान केन्या था. प्री क्वार्टर फाइनल में भारत ने केन्या को हराया था. मैन इवेंट में यही एकमात्र मुकाबला केन्या ने खेला था. लेकिन इससे पहले केन्या ने नॉकआउट स्टेज खेला था, जिसमे जीत हासिल की थी.
सन 2002 के बाद 6 आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी आयोजित हो चुके हैं. कभी ऐसा नहीं हुआ कि मेजबान देश बिना मैच जीते टूर्नामेंट का समापन कर रहा हो. 2002 में श्रीलंका मेजबान था. इस संस्करण में वह भारत के साथ संयुक्त रूप से चैंपियंस बना था.
2004 में इंग्लैंड मेजबान देश था. इंग्लैंड ने ग्रुप स्टेज के दोनों मैच जीते थे. वह फाइनल तक पहुंचा था, जहां वेस्टइंडीज ने उसे हरा दिया था. 2006 में भारत चैंपियंस ट्रॉफी का मेजबान देश था. भारत इस सीजन ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गया था लेकिन उसने 3 में से 1 मैच जीता था.
इसके बाद 2009 में साउथ अफ्रीका, 2013 और 2017 में इंग्लैंड मेजबान देश था. इस सीजन भी ऐसा नहीं हुआ कि मेजबान देश ने बिना कोई मैच जीते टूर्नामेंट से विदाई ली हो.