Share Market : 65 रूपये का डिविडेंट देने के एलान के बाद इस कंपनी के शेयर खरीदने की मची लूट, 125 करोड़ हुआ मुनाफा

शेयर बाजार में जारी गिरावट के बीच मंगलवार को जिलेट इंडिया कंपनी के शेयर 18 प्रतिशत चढ़कर 8790.75 रूपये के इंट्राडे के हाई पर पहुंच गए हालांकि बाद में ये 11.26 प्रतिशत की बढ़त के साथ 8221.75 रूपये के भाव पर बंद हुए.

जिलेट इंडिया के शेयरों में तेजी के पीछे की वजह इसके शानदार तिमाही नतीजे हैं, इसके अलावा इसकी बिक्री में भी इजाफा देखने को मिल रहा है. जिलेट इंडिया ने 65 रूपये प्रति शेयर के भाव से डिविडेंट देने का एलान किया है. इसकी रिकॉर्ड डेट 19 फरवरी 2025 तय की गई है.

जिलेट इंडिया ने 11 फरवरी को सेबी को बताया था कि 10 फरवरी को कंपनी के बोर्ड मेंबर्स की बैठक में ये तय हुआ था कि 10 रूपये अंकित मूल्य वाले शेयर में प्रति इक्विटी शेयर 65 रूपये का डिविडेंट दिया जाएगा.

चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में जिले इंडिया कंपनी को 125.97 करोड़ रूपये का लाभ हुआ है जोकि पिछले साल की इसी तिमाही में 103.95 करोड़ रूपये था. कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो प्राइस 6191 रूपये और 52 हफ्तों का हाई प्राइस 10652.10 रूपये है.

जिलेट इंडिया की स्थापना 1984 में हुई थी. हालांकि, जिलेट ब्रांड की शुरुआत 1901 में अमेरिका में हुई थी. भारत में जिलेट का आगमन भारतीय उपभोक्ताओं को उच्च गुणवत्ता वाले शेविंग उत्पादों के लिए किया गया.

जिलेट के उत्पादों में मुख्य रूप से रेज़र, शेविंग क्रीम, और अन्य पर्सनल केयर आइटम शामिल हैं. इसके अलावा, जिलेट का “Fusion” और “Mach3” जैसे लोकप्रिय रेज़र ब्रांड भी भारतीय बाजार में बहुत प्रसिद्ध है.

डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. हम किसी भी तरह के निवेश की सलाह नहीं देते हैं.)

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *