शिखर धवन(Shikhar Dhawan): भारतीय क्रिकेट टीम के एक बेहतरीन खिलाड़ी रह चुके है. हाल ही में शिखर धवन ने अंतर्राष्ट्रीय और घरेलू क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था. लेकिन आज के समय में भी शिखर धवन का बल्ला आग उगल रहा है. दरअसल लीजेंट 90 लीग में तूफानी बैटिंग करते हुए शिखर धवन ने मात्र 23 गेंदों में ही 50 रनों की बेहतरीन बैटिंग की है. शिखर धवन की इस पारी ने टीम दिल्ली रॉयल्स ने बिग बॉयस को काफी असानी से हरा दिया था.
शिखर धवन के बल्ले ने उगली आगः
बता दें कि लीजेंट 90 लीग रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस लीजेंट 90 लीग के चौथे के पहले मैच में रॉयल्स के साथ बिग बॉयस का मुकाबला हुआ था जिसमें बिग बॉयस टीम ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला लिया जिसमें नमन शर्मा ने 37 रन अमरदीप सोनकर ने 32 रनों की पारी खेलकर टीम को 100 रनों के पार पहुंचा दिया लेकिन 15 ओवर में टीम ने 6 विकेट के नुकसान पर केवल 115 रन ही बना पायी.
116 रनों को बनाकर जीत हासिल करने के लिए टीम दिल्ली रॉयल्य मैदान में उतरी. जिसमे शिखर धवन ने ओपनिंग करके 5 चौके के साथ 3 छक्के लगा के 23 रनों में 50 रनों की नबाद पारी खेली. इसी के साथ ही लेंडर सिमंर ने भी शिखर धवन का कमाल का साथ दिया लेंडर सिमंर ने मात्र 29 गेंदों में 57 रनों की कामल की पारी खेली है. इस कमाल की पारी में लेंडर सिमंर 6 चौके के साथ 4 छक्के मारे थे.
टीम को जीत दिलाने के लिए शिखर धवन को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. बल्लेबाजी के साथ ही गेंदबाजी की बात करें तो दिल्ली के गेंदबाज काफी ज्यादा फॉर्म में दिखी रहे थे. गेंदबाजी में अनुरीत सिंह ने 2 विकेट, परविंदर अवाना ने 1 विकेट के साथ-साथ लखविंदर सिंह,बिपुल शर्मा, राजविंदर सिंह ने अपने खाते में एक-एक विकेट हासिल किया है.
ALSO READ: https://akhbaartimes.in/mohammad-rijwan-pakistan-babar-azam/