श्रेयस अय्यर: चैंपियंस ट्राफी 2025 में टीम इंडिया ने रविवार को पाकिस्तान को धूल चटाकर उनकी घरवापसी की राह तय कर दी, तो वहीं टीम इंडिया ने सेमीफाइनल में जगह बनाई. टीम इंडिया की इस जीत ने भारतीय प्रशंसकों को एक बार फिर से झूमने पर मजबूर कर दिया. हालांकि इस मैच के हीरो शतकवीर विराट कोहली रहें.
इन्होंने विजयी चौका लगाते ही शतक को पूरा किया तो वहीं इस मैच में विराट कोहली का साथ दिया श्रेयस अय्यर ने. अय्यर ने इस मैच में 67 गेंदों की मदद से 56 रन बनाकर टीम को ऐतिहासिक जीत की दहलीज तक पहुंचाया. मैच के बाद हुई प्रेस कांफ्रेंस में श्रेयस ने कहा, उनका पाकिस्तान के खिलाफ ये तीसरा मैच था और ये जीत बेहद स्वीट है, क्योंकि पाकिस्तान के खिलाफ मैच में बाहरी दबाव भी काफी ज्यादा होता है. उन्होंने इस दौरान विराट कोहली की पारी को कमाल की पारी बताया.
श्रेयस की इस खूबसूरत हसीना के साथ वायरल हुई तस्वीरः
प्रेस कांफ्रेस के बाद उनकी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने ते ये तक कह दिया कि ये उनकी प्रेमिका है, तो कुछ लोगों ने उन्हें मिस्ट्री गर्ल की संज्ञा दी.
आईपीएल के समय की है ये तस्वीरः
हालांकि वायरल हो रही तस्वीर इस मैच की नहीं है, इस तस्वीर में दिखने वाली खूबसूरत हसीना कोई और नहीं बल्कि टीम इंडिया की बहुत बड़ी फैन वाजमा अयूबी हैं जो अफगान की रहने वाली हैं. उन्होंने पिछले साल 2024 में श्रेयस अय्यर के साथ ये तस्वीर क्लिक की थी. इस दौरान उन्होंने X पर पोस्ट किया था.
गौरतलब है कि खूबसूरती की मल्लिका वाजमा अयूबी क्रिकेट की दीवानी हैं, इसके साथ ही वो अपना बिजनेस भी करती हैं. वो इंडिया को अपना दूसरा घर बताती हैं, मैदान पर भारत को चीयर करती हुई नजर आती हैं. अपनी सुंदरता के कारण वो सोशल मीडिया पर चर्चा में बनी रहती हैं.
ALSO READ: https://akhbaartimes.in/asia-cup-india-bangladesh-8-team/