चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आधार सफ़र गुजर चुका है। भारतीय टीम को अब ग्रुप स्तर के मुक़ाबलों का आख़िरी मैच न्यूजीलैंड के ख़िलाफ़ 2 मार्च को खेलना है। लेकिन इस मैच से पहले भारतीय टीम को एक बड़ा झटका लगा है। टीम के स्टार सलामी बल्लेबाज़ शुभमन गिल बीमार हो गए हैं।
शुभमन से पहले ऋषभ पंत बीमार पड़े थे लेकिन अब वह पूरी तरह फिट हैं और ग्राउंड पर देखे गए हैं। पाकिस्तान के ख़िलाफ़ हुए 23 फ़रवरी को मैच के बाद टीम इंडिया ने दो दिन आराम किया और फिर नेट प्रैक्टिस के लिए मैदान पर लौट आई। इस दौरान शुभमन गिल प्रैक्टिस के लिए मैदान पर नहीं दिखे।
शुभमन की जगह इस खिलाड़ी को मिल सकता है मौक़ा
अगर शुभमन गिल फिट नहीं हो पाते हैं तो गिल की जगह प्लेइंग इलेवन में दूसरे खिलाड़ी को मौक़ा मिलेगा। पंद्रह सदस्यीय टीम में अगर दूसरे बल्लेबाज़ को देखें तो ऋषभ पंत को मौक़ा मिल सकता है। गिल की ग़ैरमौजूदगी में ऋषभ पंत प्लेइंग इलेवन में शामिल किए जा सकते हैं।
इस सलामी जोड़ी के साथ उतर सकती है टीम
गिल की अनुपस्थिति में अगर विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जाता है। तो ऐसी स्थिति में केएल राहुल कप्तान रोहित शर्मा के साथ ओपन कर सकते हैं। केएल राहुल अच्छी लय में दिख रहे हैं। पाकिस्तान के ख़िलाफ़ मैच में केएल राहुल की बल्लेबाज़ी का मौक़ा नहीं आया था उससे पहले ही टीम को जीत मिल गई थी। जबकि बांग्लादेश के ख़िलाफ़ मैच में उन्होंने 41 रनों की नाबाद पारी खेली थी।
अच्छी फॉर्म में हैं शुभमन गिल
शुभमन गिल का टीम से बाहर होना भारत के लिए सबसे बड़ा झटका हो सकता है। स्टाइलिश बल्लेबाज़ गिल इस समय ज़बरदस्त फॉर्म में हैं। चैंपियंस ट्रॉफी की ही बात करें तो बांग्लादेश के ख़िलाफ़ मैच में गिल ने नाबाद 101 रनों की पारी खेली थी। जबकि पाकिस्तान के ख़िलाफ़ मैच में उन्होंने 46 रनों ही अहम पारी का योगदान दिया था। चैंपियंस ट्रॉफी से पहले इंग्लैंड के ख़िलाफ़ सीरीज में भी गिल के बल्ले से बड़ी पारी आयी थीं।