क्या आप सारा तेंदुलकर को डेट कर रहे हैं? जानें शुभमन गिल ने क्या दिया इस सवाल का जवाब?

भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाज शुभमन गिल अपने बेहतरीन प्रदर्शन के अलावा अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी चर्चा में बने रहते हैं. उनका नाम सारा तेंदुलकर के साथ खूब जोड़ा जाता है.

इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहाप है जिसमें एक कार्यक्रम के दौरान शुभमन गिल से सीधे सीधे पूछा गया कि क्या वो सारा तेंदुलकर को डेट कर रहे हैं तो देखिए उन्होंने इस सवाल का जवाब क्या दिया.

वायरल वीडियो में एंकर शुभमन गिल से पूछ रही है कि क्या आप सारा तेंदुलकर को डेट कर रहे हैं? इस सवाल का जवाब देते हुए गिल ने कहा कि शायद.

बता दें कि शुभसमन गिल और सारा तेंदुलकर के अफेयर की खबरें मीडिया में खूब चली हैं लेकिन आज तक दोनों की तरफ से इस रिलेशनशिप को लेकर कोई बयान नहीं दिया गया है.

गिल और सारा के बीच क्या रिश्ता है ये तो उन दोनों को ही पता है लेकिन इतना तो जरूर है कि दोनों एक दूसरे के काफी करीब हैं. गिल का जवाब भी इसी ओर इशारा दे रहा है.

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में शुभमन गिल के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने पहले ही मैच में बांग्लादेश के खिलाफ नाबाद 101 रनों की पारी खेली और टीम इंडिया को जीत दिलाई.

गिल की 101 रनों की पारी में 9 चौके और 2 छक्के भी शामिल थे. गिल ने पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे मुकाबले में भी शानदार पारी खेली. शुभमन गिल इस टूर्नामेंट में भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं.

आईपीएल इतिहास का सबसे महंगा खिलाड़ी चैंपियंस ट्रॉफी में पिला रहा पानी, एक मैच खेलने को तरसा!

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *