भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा के चैंपियंस ट्रॉफी के बाद कप्तानी छोड़ने की अटकलें लगाई जा रही हैं. माना जा रहा है कि इसके बाद टीम की नज़र आने वाले विश्व कप पर टिकी होंगी. ऐसे में अब टीम को नए कप्तान की तलाश है. अब सवाल है कि अगर रोहित कप्तानी छोड़ते हैं तो क्या वह टीम में अपनी सेवाएं जारी रखेंगे या फिर रिटायरमेंट ले लेंगे.
ग़ौरतलब है कि पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप में जीत मिलने के बाद कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और रविंद्र जडेजा ने इस फ़ॉर्मेट से रिटायरमेंट ले लिया था. लेकिन फ़िलहाल रोहित शर्मा और विराट कोहली बाकी फ़ॉर्मेट से रिटायरमेंट के बारे में नहीं सोच रहे हैं.
शुभमन गिल से जब कप्तान रोहित शर्मा के संन्यास के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि ड्रेसिंग रूम के अंदर इसको लेकर किसी तरह की चर्चा नहीं हुई है और मेरे नज़रिए से अभी रोहित भाई भी इसको लेकर नहीं सोच रहे होंगे, क्योंकि हम सभी का ध्यान चैम्पियंस ट्राफ़ी के फ़ाइनल मुक़ाबले पर है. तो अभी फ़िलहाल ऐसा कुछ भी नहीं है.