आईसीसी द्वारा चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन हाइब्रिड मॉडल के तहत पाकिस्तान में किया गया। जिसमें भारत के सभी मैच दुबई में शेड्यूल किए गए। चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा लेने से पहले भारत ने पहले ही साफ़ कर दिया था कि वह खेलने के लिए पाकिस्तान में ट्रैवल नहीं करेगा। जिसके बाद टीम के सभी मैच पाकिस्तान से बाहर दुबई में शिफ्ट कर दिए गए। उस वक्त तो किसी भी टीम की ओर से इसपर प्रतिक्रिया नहीं दी गई।
लेकिन अब अलग-अलग देशों के खिलाड़ी इस पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं और भारत को फ़ायदा मिलने की बात कह रहे हैं। बीते दो मैच भारतीय टीम ने जीते हैं। इसके साथ ही टीम ने सेमीफाइनल में भी अपनी जगह पक्की करली। पहले ऑस्ट्रेलिया कप्तान पैट कमिंस ने भारत के दुबई में खेलने पर उसे इसका लाभ मिलने की बात कही। फिर इसी बात को इंग्लैंड के कप्तान जॉस बटलर ने भी दोहराया और टूर्नामेंट को ही अजीब करार दे दिया।
क्या बोले साउथ अफ़्रीकी बल्लेबाज़ रसी
अब साउथ अफ़्रीका के बल्लेबाज़ रसी वन डर डसेन ने भारत के दुबई में खेलने पर इसे भारतीय टीम के लिए लाभकारी बताया है। रसी ने कहा कि भारत के लिए बिल्कुल यह लाभकारी है। हमने देखा है पाकिस्तान के लोग इसपर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। लेकिन यह सच है कि इसका लाभ भारत को मिल रहा है। आप एक ही जगह रुके हुए हैं एक ही होटल में हैं। यही नहीं एक ही स्टेडियम में उन्हीं सुविधाओं के साथ प्रैक्टिस कर रहे हैं। एक ही पिच पर बार–बार खेलना यह निश्चित तौर पर आपके हित में ही होता है।
इससे पहले बटलर और पैट कमिंस के अलावा पूर्व इंग्लैंड कप्तान माइक आथर्टन और नसीर हुसैन ने भी भारत के सभी मैच दुबई में होने पर इसे टीम इंडिया के लिए लाभकारी बताया तथा। उनका कहना था कि इससे टीम को फ़ायदा मिल रहा है।
ये भी पढ़ें: बटलर को भी खटकी भारत की जीत, बोले ये टूर्नामेंट ही अजीब लग रहा है एक टीम दुबई में खेल रही है…