अगर आप के पास भी इस बड़ती महंगाई कोई नौकरी नहीं है और आप भी आप अपना खुद का एक नया बिनजेस शुरु करने की प्लानिंग कर रहे है जो कम लागत में शुरु हो जाए तो आपको बता दें की आप के लिए ऐसे कई सारे बिजनेस है जिन्हें शुरु कर के आप काफी पैसा कमा सकते है. तो आइए हम आपको कुछ ऐसे बिजनेस के बारें में बताते है जिनकी डिमांड आज के समय में काफी ज्यादा है अगर आप भी इन में से किसी एक बिजनेस को शुरु करते है तो आप कुछ ही समय में मला माल हो सकते हैं.
मोमोज का बिजनेस :
आज के समय में हर कोई चटपटा खाना ही पसंद करता है. इसके चलते फास्टफूड की डिमांड दुनिया भर में बड़ती ही चली जा रही है. ऐसे में अगर आप मोमोज का बिजनेस शुरु करते है तो आप काफी कम समय में मला-माल हो सकते है क्यों भारत देश में इस बिजनेस की डिमांड बड़ती ही चली जा रही है.
आपको पता ही होगा मोमोज को बच्चे से लोकर जवान और बूढ़े लोगों को काफी पसंद आता है. जिसे वह काफी चाव से खाते है. इस बिजनेस को शुरु करने में आपको लगभग 20 से 25 हजार रुपये का खर्चा होने वाले जिसके बाद बाद आप हर महीने आप इस बिजनेस से 30 हजार रुपये तक कमा सकते है. जिसमें अगर आप हर महीने की 20 हजार रुपये की लागत को हटा देते है तो आप हर महीने 10 रुपये तक बचा सकते हैं.
समोसे का बिजनेस :
समोसे को तो सभी लोग पसंद करते है घर में पार्टी हो या फिर मेहमान आए हो सबसे पहले समोसे ही मंगाए जाते है. इस बिजनेस को आप अपने घर पर या फिर किसी छोटी दुकान से ही शुरु कर सकते है. इस बिजनेस में लागत की बात करें तो इसे आप मात्र 15 से 20 हजार रुपये में ही शुरु कर सकते है. अगर आप 1 समोसे को 10 रुपये में बेचते है तो और पूरे दिन में अगर आप 250 से 300 समोसे बेच लेते है तो हर महीने 70 से 80 हजार रुपये तक कमा सकते हैं.
नाश्ते का बिजनेस :
आज के समय में लोगों को सुबह एक बेहतरीन और कमाल का नश्ता खाना पसंद होता है फिर चाहते गांव में हो या फिर शहर में तो ऐसे में आप पोहा, आलू पराठा, इडली, वडा, सांभर या फिर डोसा का बिजनेस शुरु कर सकते है. जो लोगों को काफी पसंद आती है. इस बिजनेस को भी आप अपने घर से ही शुरु कर सकते है. इस बिजनेस में लागत की बात करें तो इसको भी आप केवल 15 से 25 हजार रुपये में शुरु कर सकते है. जिसमें 40 से 50 हजार रुपये की कमाई हर महीने कर सकते हैं.
पानीपुरी का बिजनेस :
आज के समय में पानी पूरी किसको को नहीं पसंद है पानी पूरी का नाम सुनते ही लोगों के मुंह में पानी आ जाता है. इस बिजनेस को 5 से 10 हजार रुपये में ही शुरु कर सकते है इसी के सात ही शादी पार्टी में भी इसका ऑर्डर ले सकते है जिससे आपकी कमाई और भी ज्यादा होगी. इस बिजनेस में अगर आप आप 1 प्लेट पानी पूरी 20 रुपये की बेचते है और पूरे दिन में 200 प्लेट बेच लेते है तो इस हिसाब से आप हर महीने का 50 से 60 हजार रुपये तक कमा सकते हैं.
चाय का बिजनेस :
चाय के बिना तो कई लोगों को दिन ही नहीं शुरु होता है लोगों को सुबह उठ कर सबसे पहले चाय ही चाहिए होती है. तो अगर ऐसे में अगर आप चाय का बिजनेस शुरु करते है तो आप केवल 15 हजार रुपये लगाकर महीने का लगभग 35 से 40 रुपये तक रुपये की कमाई कर सकते हैं.
ये भी पढ़े : https://akhbaartimes.in/ind-vs-eng-3rd-odi-king-prince-century/