Success Story: नौकरी छोड़ शुरु किया बेकरी, आज करोड़ों में कर रहे कमाई, विदेशों में हो रही प्रोडेक्ट की मांग

Success Story: कहते हैं मन में कुछ कर गुजरने की दृढ़ इच्छाशक्ति हो तो इंसान किसी भी मुकाम को हासिल कर सकता है. ऐसे ही सफलता की कहानी है जोधपुर के रहने वाले अमित सोनी की. जिन्होंने अपनी नौकरी छोड़कर खुद का कारोबार शुरु करने का निर्णय किया.

हालांकि अधिकतर लोग कारोबार शुरु करने से डरते हैं क्योंकि अपना कारोबार शुरु करने में पैसों के वापस आने की कोई गारंटी नहीं होती है. लेकिन अमित ने नौकरी छोड़ कर अपना कारोबार शुरु किया. हालांकि इससे पहले अमित ने 8 साल तक नौकरी की थी. जिसके बाद उन्होंने खुद कुकीज़ का कारोबार शुरु किया.

Success Story नौकरी छोड़ने के बाद शुरु किया कारोबार :

अमित ने नौकरी छोड़ने के बाद RD’Z1983 नाम से बेकरी ब्रांड शुरु किया . यह ब्रांड मिलेट्स (मोटा अनाज जैसे बाजरा, ज्वार, रागी आदि) से निर्मित कुकीज बनाती और बेचती हैं. शुरुआत में अमित को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा लेकिन बाद में कारोबार चल पड़ा. आज के समय में RD’Z 1983 काफी बड़ा बेकरी ब्रांड है. इसके प्रोडक्ट्स ऑनलाइन भी बेचे जाते हैं.

Success Story पढ़ाई के बाद बेकरी सेक्टर में की नौकरी :

अमित ने साल 2009 में अपनी एमबीए की पढ़ाई पूरी की और वह एक बेकरी फैक्ट्री में मैनेजर के तौर पर जॉब करने लगे. इस दौरान उन्होंने कई बड़े ब्रांड की फैक्ट्रियों का दौरा भी किया, जिससे उन्हें इस बेकरी बिजनेस के बारे में काफी जानकारी प्राप्त हुई. सालों तक इसी सेक्टर में नौकरी करने के बाद अमित ने खुद का बेकरी का बिजनेस करने के बारे में सोचा. इसके लिए अमित ने कई पैकेजिंग और मार्केटिंग सेक्टर में भी काम किया.

Success Story 1.50 करोड़ है सालाना टर्न ओवर :

RD’Z 1983 बेकरी के प्रोडक्ट्स ऑनलाइन भी बेचे जाते हैं. यह बेकरी रिटेल मार्केट और 100 से अधिक होटल में अपने प्रोडेक्ट की सप्लाई भी करती है. अमित की बेकरी का सालाना टर्नओवर 1.50 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है. दरअसल अमित ने साल 2009 में अपनी MBA की पढ़ाई पूरी की और वह एक बेकरी फैक्ट्री में मैनेजर के तौर पर नौकरी करने लगें.

इस दौरान अमित ने कई बड़े ब्रांड की फैक्ट्रीयों का दौरा भी किया जिससे बेकरी बिजनेस के बारे में काफी जानकारी मिली. सालों तक इसी सेक्टर में नौकरी करने के बाद अमित ने खुद का बेकरी का बिजनेस करने के बारे में सोचा साथ ही कई पैकेजिंग और मार्केटिंग सेक्टर में भी काम किया.

यह भी पढ़ें:https://akhbaartimes.in/amul-milk-price-budget-one-liter-milk/

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *