गावस्कर ने की बाबर की तारीफ, बोले एक बदलाव कर लें तो दुनिया देखेगी उनकी बल्लेबाज़ी

babar azam

पाकिस्तान के बल्लेबाज़ बाबर आज़म इस चौतरफ़ा आलोचना का सामना कर रहे हैं। लगातार बल्लेबाज़ी में फ्लॉप हो रहे बाबर आज़म भारत के ख़िलाफ़ भी बड़ा स्कोर नहीं बना सके। तब से लेकर बाबर आज़म पाकिस्तान में कड़ी आलोचना का सामना कर रहे हैं। कई बाबर के फ़ैन्स भी अब उनकी आलोचना पर उतर आए हैं। वहीं पूर्व भारतीय दिग्गज बल्लेबाज़ सुनील गावस्कर ने बाबर आज़म का बचाव किया है। साथ ही उन्होंने बाबर को एक सलाह भी दी है। उनका मानना है कि बाबर अगर अपनी तकनीक में थोड़ा बदलाव कर लें तो उनकी शानदार बल्लेबाज़ी दुनिया देखेगी।

गावस्कर ने दी बाबर आज़म को सलाह

पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी बासित अली के यूट्यूब चैनल पर उनसे बात करते हुए सुनील गावस्कर ने कहा कि अगर आप मुझे तकनीक के बारे में पूछेंगे तो मैं बाबर से बस एक ही बात कहना चाहूंगा कि वे अपना स्टांस सही करें। अगर वह क्रीज़ पर खड़े होने पर अपने दोनों पैरों के बीच में गैप को कुछ कम कर लें तो उन्हें इसके दो फ़ायदे मिलेंगे। पहला उन्हें आगे पीछे होने में कोई दिक़्क़त नहीं होगी। दूसरा पैरों के बीच गैप कम होने से कुछ हाईट बढ़ेगी, जिससे गेंद को समझने में आसानी होगी।

अगर वह इसे अपनाते हैं तो उनकी रन बनाने की क्षमता फिर से वापस आ जाएगी। इसका आनंद ना सिर्फ़ पाकिस्तान के लोग लेंगे बल्कि पूरी दुनिया उनकी इस बल्लेबाज़ी का लुत्फ़ उठाएगी।

भारत के ख़िलाफ़ मैच में बाबर ने 23 रन बनाए थे। इससे पहले भी वह बड़े मौक़ों पर अक्सर फेल रहे हैं। भारत से पहले न्यूजीलैंड के ख़िलाफ़ मैच में बाबर 64 रनों इक पारी तो खेली लेकिन ये उन्होंने 90 गेंदों पर रन बनाए। जबकि पाकिस्तान टीम मैच में 321 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही थी। जिसमें टीम को 60 रनों की बड़ी हार मिली।

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *