महज इतने रुपए में ले जाओ Maruti की ये सनरुफ कार, महीने में देनी होगी इतनी EMI

अगर आप भी Maruti सुजुकी कि कोई भी कार लेने कि सोच रहे है तो आपके लिए एक बड़ी खबर है. दरअसल Maruti सुजुकी आने वाले महीने या कि 1 फरवरी से अपनी सभी कारों की कीमतों में काफी ज्यादा इजाफा करने वाली है. इस लिए अगर आप 1 फरवारी के बाद मारुति सुजुकी कि कोई भी कार लेते है तो आपको उसके ज्यादा पैसे देने होंगे.

तो ऐसे में आप 31 जनवरी तक कारों को सस्ते दामों में ले सकते है. इसी के साथ ही अगर आप कार लेने की सोच तो रहे है पर आपके पास अभी ज्यादा पैसे नहीं है तो आप Maruti की कारों को EMI पर भी ले सकते है. अगर Maruti की डिजायर लेने की सोच रहे है तो आइए हम आपको इस कार की पूरी मंथली EMI के बारे में आपको पूरी जानकारी देते है.

बता दें कि न्यू डिजायर का बेस वाला वैरिएंट LXI MT पेट्रोल में आता है. इस कार की कीमत की बात करें तो यह आपको 6.79 लाख रुपये की एक्स शोरुम कीमत पर 31 जनवरी तक मिलने वाली है. जानकारी के लिए बता दें कि बैंक और फाइनेंस कंपनी लगभग 80 प्रतिशत का लोन प्रदान करती है जब आप कोई नई कार लेे है. तो ऐसे में केवल आप 79 हजार रुपये की डाउन पेमेंट करके इस कार को अपने घर ला सकते है.

8 प्रतिश के इंटरेस्ट रेट के साथ 6 लाख रुपये का लोन लेने पर :

इस हिसाब से अगर आप 6 लाख रुपये का लोन 8प्रतिश के इंटरेस्ट रेट पर लेते है, तो आपको 3 साल के लिए हर माह लगभग 18 हजार 802 रुपये देने होंगें इसी तरह 4 साल के लिए 14 हजार 648 रुपये की EMI, 5 साल के लिए 12 हजार 166 रुपये EMI, 6 साल के लिए हर माह की EMI 10 हजार 520 रुपये और 7 साल के लिए आप प्रत्यके माह लगभग 9 हजार 352 रुपये की EMI देनी होगा.

8.5 प्रतिशत के इंटरेस्ट रेट के साथ 6 लाख लोन लेने पर EMI:

अगर मारुति सुजुकि के बेस वैरिएंट को लेने के लिए 8.5 प्रतिशत के इंटरेस्ट पर 6 लाख रुपये का लोन लेंगे तो आपको 3 साल के लिए हर महीने 18 हजार 941 रुपये की EMI, 4 साल के लिए हर माह 14 हजार 789 रुपये EMI, 5 साल के लिए मंथली 12 हजार 310 रुपये EMI, 6 साल के लिए 10 हजार 667 EMI और इसी तरह 7 साल के लिए हर महीने लगभग 9 हजार 502 रुपये की EMI देनी होगी.

9 प्रतिशत के इंटरेस्ट पर :

इस कार को अगर लेने के लिए अगर आप 6 लाख रुपये का लोन 9 प्रतिशत के इंटरेस्ट पर लेते है तो आपको 3 साल के लिए हर महीने 19 हजार 080 रुपये की EMI, 4 साल के लिए हर माह 14 हजार 931 रुपये EMI, 5 साल के लिए मंथली 12 हजार 455 रुपये EMI, 6 साल के लिए 10 हजार 815 EMI और इसी तरह 7 साल के लिए हर महीने लगभग 9 हजार 653 रुपये की EMI देनी होगी.

9.5 प्रतिशत के इंटरेस्ट पर :

इसी तरह से अगर आप इस कार को अगर लेने के लिए अगर आप 6 लाख रुपये का लोन 9.5 प्रतिशत के इंटरेस्ट पर लेते है तो आपको 3 साल के लिए हर महीने 19 हजार 220 रुपये की EMI, 4 साल के लिए हर माह 15 हजार 074 रुपये EMI, 5 साल के लिए मंथली 12 हजार 601 रुपये EMI, 6 साल के लिए 10 हजार 965 EMI और इसी तरह 7 साल के लिए हर महीने लगभग 9 हजार 806 रुपये की EMI देनी होगी.

10 प्रतिशत का इंटरेस्ट लेने पर :

अगर आप 10 प्रतिशत के इंटरेट पर 6 लाख रुपये लोन लेते है इस कार को लेने में तो आपको इस कार को अगर लेने के लिए अगर आप 6 लाख रुपये का लोन 9 प्रतिशत के इंटरेस्ट पर लेते है तो आपको 3 साल के लिए हर महीने 19 हजार 360 रुपये की EMI, 4 साल के लिए हर माह 15 हजार 218 रुपये EMI, 5 साल के लिए मंथली 12 हजार 748 रुपये EMI, 6 साल के लिए 11 हजार 116 EMI और इसी तरह 7 साल के लिए हर महीने लगभग 9 हजार 961 रुपये की EMI देनी होगी.

ये भी पढ़े :https://akhbaartimes.in/small-business-idea-monthly-earnings/

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *