भारतीय शेयर बाजार में जारी गिरावट के बीच आज टाटा की एक कंपनी के शेयरों को खरीदने की लूट मच गई. गुरूवार को इंट्राडे में टाटा पावर के शेयर का भाव 361 रूपये तक जा पहुंचा हालांकि बाद में बीएसई ये 2.98 प्रतिशत चढ़कर 357.95 रूपये के भाव पर बंद हुआ.
टाटा पावर के शेयर में अचानक आई इस तेजी के पीछे वजह अमेजन से हुई एक बड़ी डील है. दरअस्ल टाटा पावर ने देश को ग्रीन, स्मार्ट और अधिक कंज्यूमर फोकस एनर्जी इकोसिस्टम में तेजी लाने के लिए अमेजन वेब सर्विसेज के साथ एक डील का एलान किया है.
टाटा पावर की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक कंपनी ने अपने डिजिटल बुनियादी ढांचे के आधुनिक बनाने और इंटेलिजेंस एनर्जी मैनेजमेंट को चलाने के लिए अमेजन वेब सर्विसेज के साथ करार किया है.
टाटा पावर ने अमेजन सर्विसेज के साथ मिलकर एक स्मार्ट और अधिक कुशल पावर इकोसिस्टम बनाने के लिए क्लाउड कंप्यूटिंग, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का उपयोग करके सेवाओं को बेहतर करेगा.
गुरूवार को बीएसई पर टाटा पावर 347.75 रूपये के भाव पर ओपन हुए और चढ़कर 361 रूपये तक जा पहुंचे और अंत में 357.95 रूपये के भाव पर बंद हुए. बीते एक साल की बात की जाए तो टाटा पावर के 52 हफ्तों का लो प्राइस 326.25 रूपये और 52 हफ्तों का हाई प्राइस 494.85 रूपये है. इस कंपनी का मार्केट कैप एक लाख करोड़ से अधिक है.
टाटा पावर कंपनी भारत की प्रमुख विद्युत उत्पादन और वितरण कंपनियों में से एक है. इसका मुख्यालय मुंबई, महाराष्ट्र में स्थित है और यह टाटा समूह का हिस्सा है. टाटा पावर की स्थापना 1919 में हुई थी, और यह अब तक भारतीय ऊर्जा क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है.
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. हम किसी भी तरह के निवेश की सलाह नहीं देते हैं.)