टीम इंडिया (Team India): भारत के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आईसीसी टूर्नामेंटों के नॉकआउट मुकाबलों में पिछले काफी लंबे समय से मिल रहे जख्मों पर मरहम लगाने का समय आ गया है. हालांकि 2011 के बाद ऐसा करने में टीम इंडिया नाकाम ही साबित हुई है, लेकिन इस बार गेंदबाजों के प्रर्दशन की बदौलत टीम इंडिया अपने मकसद में काययाब हो सकती है.
इसके साथ ही टीम इंडिया के पास साल 2023 में विश्वकप में मिली हार का बदला लेने का भी अमूल्य समय है. हाल ही में बार्डर-गावस्कर ट्राफी में मिली हार का भी बदला लेने के लिए टीम इंडिया के जांबाज तैयार हैं. हालांकि ये उतना आसान नहीं होगा. आस्ट्रेलिया टीम पैट कमिंस, जोश हेजलवुड और मिचेल स्टार्क के बगैर भी काफी मजबूत स्थिति में है.
टीम इंडिया (Team India) के पास 14 साल के वनवास को खत्म करने का मौकाः
कुछ ही दिनों पहले लाहौर में इंग्लैंड के खिलाफ हुए मैच में 352 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा कर एक बार फिर से उसने साबित कर दिया है. भारत को आखिरी बार आईसीसी टूर्नामेंट के नॉकआउट चरण में ऑस्ट्रेलिया पर जीत 2011 के विश्वकप के क्वाटर फाइनल में मिली थी. भारत को ऑस्ट्रेलिया ने साल 2015 के वनडे विश्वकप सेमीफाइलन और 2023 वनडे विश्वकप फाइनल में हराया था. इसके अलावा विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 2023 में भी भारत का हराकर खिताब जीतने में सफल हुई थी.
इस बार टीम इंडिया जब मैदान में उतरेगी तो उसके पास 12 साल की नाकामियों का हिसाब चुकता करने के आंकड़े दिमाग में चल रहे होंगे. इस बार टीम इंडिया के पास आला किस्म की स्पिनर टीम में मौजूद हैं. टूर्नामेंट से पहले टीम में पांच स्पिनरों को शामिल करने के फैसले की काफी आलोचना की गई थी. लेकिन मैच के दौरान यही मास्टरस्ट्रोक लगा था.
वहीं क्रिकेट के दिग्गज ये भी कहते हुए नजर आ रहे हैं कि टीम इंडिया को सारे मैच दुबई में खेलने का अवसर मिला है तो उन्हें इसका भी फायदा मिल रहा है. लेकिन सही मायनों में देखा जाए तो टीम इंडिया ने अपने सभी क्षेत्रों में लगातार सुधार किया है.
A #ChampionsTrophy match-up for the ages awaits in Dubai 😲
More 👉 https://t.co/zQncODM01X pic.twitter.com/K8riIb5qS1
— ICC (@ICC) March 4, 2025
ALSO READ: https://akhbaartimes.in/champions-trophy-2025