चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन 19 फ़रवरी से पाकिस्तान में हो रहा है। भारतीय टीम सुरक्षा कारणों के चलते पाकिस्तान में ट्रैवल नहीं कर रही है। भारत के सभी मैच हाइब्रिड मॉडल के तहत दुबई शिफ्ट किए गए हैं। ऐसे में क़यास लगाए जा रहे थे कि टीम इंडिया की जर्सी पर पाकिस्तान का नाम नहीं लिखा जाएगा। अब टीम इंडिया की चैंपियंस ट्रॉफी की जर्सी सामने आने के बाद साफ़ हो गया है कि होस्ट नेशन पाकिस्तान का नाम भारतीय जर्सी पर लिखा गया है।
होस्ट नेशना का नाम खिलाड़ियों की जर्सी पर होना ज़रूरी
दरअसल, आईसीसी गाइडलाईनस के मुताबिक़ आईसीसी इवेंट को होस्ट करने वाले देश का नाम सभी टीमों के खिलाड़ियों की जर्सी पर लिखना ज़रूरी है। इसी के तहत भारतीय टीम की जर्सी पर पाकिस्तान का नाम लिखा गया है। चैंपियंस ट्रॉफी की जर्सी में भारतीय खिलाड़ियों की तस्वीरें सामने आई हैं। जिसमें मेजबान देश यानी पाकिस्तान का नाम दिखाई दे रहा है।
Looking good 😎
India stars received their ICC Awards and Team of the Year caps today 🧢
1. Rohit Sharma (T20I Team Of The Year)
2. Ravindra Jadeja (Test Team Of The Year)
3. Hardik Pandya (T20I Team Of The Year)
4. Arshdeep Singh (T20I Team Of The Year & Men’s T20I Player Of… pic.twitter.com/4fQAllyqr2— ICC (@ICC) February 17, 2025
चैंपियंस ट्रॉफी में भारत का शेड्यूल
चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज 19 फ़रवरी से हो रहा है। लेकिन भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत 20 फ़रवरी से करेगी। बांग्लादेश मैच के साथ इसकी शुरुआत होगी। जबकि पाकिस्तान के साथ महामुक़ाबला इसके बाद के मैच में होगा जोकि 23 फ़रवरी को खेला जाएगा। ग्रुप स्टेज के आख़िरी मैच में भारत की टक्कर न्यूजीलैंड के साथ होगी। चैंपियंस ट्रॉफी में अब तक भारत और न्यूजीलैंड एक ही बार आमने सामने आये हैं। जिसमें न्यूजीलैंड ने जीत दर्ज की थी।