Champions Trophy में टीम इंडिया ने कर दी ये बड़ी चूक, दिनेश कार्तिक ने बता दी टीम की कमजोरी!

Champions Trophy:  साल 2025 के Champions Trophy का आगाज आज यानी बुधवार को हो गया है. आज पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के प्लेयर मैदान में अपना जलवा बिखेर रहे हैं. इस Champions Trophy में भारतीय टीम को बांग्लादेश, पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के साथ  पहले ग्रुप में रखा गया है.  वहीं ऑस्टेलिया, साउथ अफ्रीका के साथ अफ़ग़ानिस्तान को दूसरे ग्रुप में रखा गया है.

साल 2017 में भारतीय टीम चैपियंस ट्रॉफी में फाइनल तक पहुंची थी लेकिन उस समय भारतीय टीम को पाकिस्तान से हार का समना करना पड़ा था. एक बार फिर इस साल भारतीय टीम का मुकाबाल बंगलादेश की टीम से होना है. बता दें कि इससे पहले हुए वनडे सीरीज में भारतीय टीम ने इंग्लैंड को क्लीन स्वीप किया है. 

इस Champions Trophy में BCCI से हुई बड़ी गलतीः 

साल 2025 की चैंपियंस ट्रॉफी के आगाज के बाद कई ऐसे दिग्गज खिलाड़ी हैं जो टीमों की खामियां उजागर कर रहे हैं. हाल ही टीम इंडिया के बेहतरीन खिलाड़ी रहे  दिनेश कार्तिक ने टीम इंडिया के चयनकर्ताओं की बड़ी गलती को सामने लेकर आए हैं. बता दें कि इस चैंपियंस टॉफी में BCCI ने 5 स्पिनर गेंदबाजों को मौका दिया है. जिसमें रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर के साथ-साथ वरुण चक्रवर्ती जैसे कमाल के खिलाड़ी शामिल किए गए है.

बता दें कि  दिनेश कार्तिक ने क्रिकबज के साथ बातचीत के दौरान उन्होने बताया कि भारतीय टीम में 5 स्पिनर काफी ज्यादा हो सकते है. इसी के साथ ही दिनेश कार्तिक ने ये भी कहा कि मेरा मनना है कि टीम में ज्यादा से ज्यादा 4 स्पिनर ही होने चाहिए. यह इसलिए क्योंकि दुबई के मैदान में कुछ खास स्पिन फ्रेंडली नही मानी जाती है. इस लिए BCCI भारतीय टीम में कमाल के तेज गेंदबाजों को रख सकती थी. इसके अलावा कार्तिक ने कहा कि इस साल बुमराह के स्थान पर  मोहम्मद सीराज को टीम में मौका देना चाहिए था. लेकिन इस बार बुमराह की जगह पर हर्षित राणा को मौका दिया गया है.

पहला मैच बारिश की भेंट चढ़ सकता हैः 

सूत्रों के अनुसार साल 2025 में चैंपियंस ट्रॉफी बांग्लादेश के खिलाफ मैच के दौरान बारिश हो सकती है.जिससे तेज गेंदबाजों को बेहतरीन मौका मिल सकता है. भारतीय टीम में पेसर गेंदबाजों की नही है लेकिन टीम में बुमराह के न होने पर पेसर गेंदबाजों में वो मजबूती दिखाई नही दें रही हैं.

ALSO READ: https://akhbaartimes.in/champions-trophy-2025-nz-will-young-record/

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *