ये एक गलती बिल्कुल भी ना करे भारत…फाइनल से पहले सुनील गावस्कर ने गिनाई टीम इंडिया की कमियां

सुनील गावस्कर

चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुक़ाबला 9 मार्च को भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाना तय है। भारतीय टीम ने अब तक टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन किया है। जिसके चलते टीम को सभी मैचों में जीत मिली है। लेकिन पूर्व दिग्गज बल्लेबाज़ सुनील गावस्कर का मानना है कि भारत को इस बड़े मुक़ाबले में सचेत रहना चाहिए। पिछले कुछ मैचों में जो कमियां रही है उन्हें दोहराने से बचना होगा।

भारतीय टीम को लगातार जीत तो मिली है लेकिन सुनील गावस्कर का मानना है कि टीम में अभी भी काफी सुधार की ज़रूरत है। इंडिया टुडे से बातचीत में उन्होंने कहा कि भारतीय ओपनर्स ने भारत को वह शुरुआत नहीं दी है जिसकी उम्मीद की जा रही थी। तो साफ़तौर पर यह एक कमजोर कड़ी नज़र आ रही है। इसके अलावा अगर नई बॉल से देखें तो शुरुआती 10 ओवर में आपको हर हालत में 2 से 3 विकेट निकालने होते हैं। फ़िलहाल ये भी नहीं हो रहा है। बीच के ओवरों में भी ज़्यादा विकेट नहीं मिले हैं। इसके साथ साथ बहुत ज़्यादा रन भी बल्लेबाज़ों ने नहीं बनाए हैं। तो हमें ध्यान रखना होगा कि और बेहतर प्रदर्शन की तरफ़ जाएँ।

टीम में बदलाव की ज़रूरत नहीं: सुनील गावस्कर

भारत ने पिछले दो मैचों में चार स्पिनर्स खिलाए हैं। इससे पहले के मैचों में हर्षित राणा टीम में शामिल थे लेकिन उनकी जगह स्पिन गेंदबाज़ वरुण चक्रवर्ती को शामिल किया गया। फाइनल में भी क्या इसी कॉम्बिनेशन के साथ टीम मैदान पर उतरेगी। इसपर गावस्कर ने कहा कि मुझे लगता है कि चार स्पिनर्स ही खेलने वाले हैं। और खेलने भी चाहिए। अब बदलाव करना ही क्यों है।

उन्होंने कहा कि चक्रवर्ती और कुलदीप ने दिखाया है कि वे कितने प्रभावी हो सकते हैं। डॉट बॉल निकालना सीमित ओवर में सबसे अहम होता है। और यह उन्होंने करके दिखाया है। इसलिए मुझे लगता है कि बदलाव की कोई ज़रूरत नहीं है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *