Team India: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारतीय टीम ने जीत के साथ आगाज किया हैं, भारत ने बांग्लादेश को 6 विकेट से करारी शिकस्त दी हैं. इसके बाद अब भारतीय टीम का अगला मुकाबला पाकिस्तान के साथ 23 फरवरी को खेलेगी. ये मुकाबला भारत बनाम पाकिस्तान के कारण ही नहीं बल्कि सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की करने के लिहाज से भी महत्वपूर्ण हैं.
हालांकि भारतीय टीम ने अपना पहला मुकाबला जीत कर यहाँ पहुंचा हैं. लेकिन टीम के नजरे सेमीफाइनल पर टिकी हुई हैं. तो आज हम यहां आपको बताने वाले हैं कि अगर भारतीय टीम पाकिस्तान से मैच हार भी जाती है तो वह किस समीकरण से भारतीय टीम सेमीफाइनल में जगह पक्की कर सकती है.
प्वाइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर है Team India :
ग्रुप A के दो मुकाबले खेले जा चुके हैं, जिनमें भारत और न्यूजीलैंड ने अपने-अपने मैच में जीत हासिल कर ली हैं. भारत ने बांग्लादेश को 6 विकेट से हराया तो वहीं दूसरी तरफ न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को 60 रनों से हराकर मैच अपने नाम किया.
इस जीत के साथ ही न्यूजीलैंड प्वांइट टेबल में पहले स्थान पर है वही भारतीय टीम प्वाइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर है. दोनों टीमों ने अपने एक -एक मैच जीतकर अपने खाते में 2 अंक जोड़ लिए हैं. लेकिन न्यूजीलैंड अपने अच्छे रनरेट के कारण शीर्ष पर हैं.
इस समीकरण से Team India की सेमीफाइनल में होगी एंट्री!
अगर भारतीय टीम को सेमीफाइनल में पहुंचना है तो उसकी डगर बहुत ज्यादा मुश्किल नहीं होगी. भारत के लिए सेमीफाइनल में पहुंचने के समीकरणों पर बात की जाए तो उन्हें लीग स्टेज के अपने मैच में जीत दर्ज करना होगा. भारत को अभी 2 मैच खेलना है पहला मुकाबला 23 फरवरी को पाकिस्तान के साथ वहीं दूसरा मैच 2 मार्च को न्यूजीलैंज के साथ.
हालांकि अगर भारतीय टीम पाकिस्तान के खिलाफ अपना मुकाबला हार जाती हैं तो वह न्यूलैंड के खिलाफ मैच में जीत दर्ज कर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर सकती है, लेकिन इसके साथ ही भारतीय टीम को अपने नेट रनरेट का ध्यान रखना होगा. अगर टीम ने अपने दोनों मैचों में जीत दर्ज करती है तो भारत सेमीफाइनल में पहुंचने से कोई नहीं रोक सकता हैं.
यह भी पढ़ें: https://akhbaartimes.in/champions-trophy-pakistan-indian-team/