पाकिस्तान के ख़िलाफ़ होने वाले मैच से पहले टीम इंडिया अपनी पूरी तैयारी मैदान पर करती नज़र आई। विराट कोहली प्रैक्टिस सेशन में समय से पहले ही पहुँच कर पसीना बहाने लगे थे। हाई वोल्टेज मुक़ाबले से पहले भारतीय टीम और पाकिस्तान टीम ने अपनी कमर कस ली है और फ़ैन्स भी अब बस मैच का इंतज़ार कर रहे हैं। दोनों ही टीमें जब भी मैदान पर उतरती हैं तो रोमांच अपने चरम पर होता है।
दुबई में होने वाले इस मैच से पहले भारत को अपने पहले मैच में बांग्लादेश के ख़िलाफ़ 6 विकेट से जीत मिली थी। जबकि पाकिस्तान टीम न्यूजीलैंड के ख़िलाफ़ पहले मैच में 60 रनों की हार का सामना करके आ रही है। पाक टीम जहां चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अपनी पहली जीत की तलाश में होगी तो वहीं भारत अपनी पिछली हार का हिसाब बराबर करना चाहेगा। दरअसल, इससे पहले हुई साल 2017 चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में भारत को पाकिस्तान से बड़ी हार मिली थी।
बड़े मैच से पहले बीमार हुए ऋषभ पंत
पाकिस्तान के ख़िलाफ़ मैच से पहले विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत प्रैक्टिस के लिए मैदान पर नहीं पहुंचे। बाद में शुभमन गिल ने ऋषभ पंत के वायरल फ़ीवर होने की पुष्टि की। जिसके चलते वह प्रैक्टिस सेशन में टीम के साथ नहीं जुड़ पाए। हालांकि ऋषभ पंत बांग्लादेश के ख़िलाफ़ पहले मैच में प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं थे। केएल राहुल बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज़ टीम में शामिल किए गए थे।
Shubman Gill confirmed Rishabh Pant missed India’s training session due to viral fever. pic.twitter.com/WI7T6n7j5G
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) February 22, 2025
पाकिस्तान को भी लगा मैच से पहले झटका
पाकिस्तान को फ़ख़र जमान के रूप में एक बड़ा झटका लगा है। सलामी बल्लेबाज़ फ़खर चोट के चलते पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। फ़खर पहले मैच में न्यूजीलैंड के ख़िलाफ़ फ़ील्डिंग के दौरान चोटिल हुए थे। अब उनकी जगह इमाम उल हक़ को टीम में शामिल किया गया है।