Team India: 9 मार्च को भारतीय प्रशंसकों के लिए बुरी खबर, ये दो खिलाड़ी छोड़ देंगे टीम का साथ!

Team India: चैंपियंस ट्रॉफी के बिगुल बजने में अब केवल कुछ घंटों का समय रहा गया हैं. इस चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम के लिए काफी कुछ दांव पर लगा हुआ है. भारतीय टीम को कई बार अपने दम पर मैच जिताने वाले और कई वर्षों से क्रिकेट जगत में अपनी बादशाहत कायम करने वाले खिलाड़ी इस चैंपियंस ट्रॉफी के बाद अपने क्रिकेट के सफर पर पूर्ण विराम लगा सकते हैं.

उन्होंने अपने प्रदर्शन से भारतीय क्रिकेट फैंस को बहुत से खुशी के पल दिए है लेकिन अब ये खिलाड़ी सिर्फ 5 और खेलेंगे इसके बाद ये खिलाड़ी संन्यास ले सकते हैं.

चैंपियंस ट्रॉफी के बाद संन्यास ले सकते हैं Team India के ये खिलाड़ी :

रोहित शर्मा

रोहित शर्मा :

भारतीय टेस्ट और वनडे क्रिकेट टीम के कप्तान हिट मैन रोहित शर्मा चैंपियंस ट्रॉफी के बाद संन्यास ले सकते है. रोहित शर्मा बहुत समय से अपनी खराब फॉर्म से जूझ रहे है. रोहित के बल्ले से न तो रन बन रहे और न ही फ्रंट से अपनी टीम को लीड कर पा रहे है. टी 20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद से रोहित की कप्तानी में भारतीय टीम मैच जीतने को तरसने लगी है. इस बीच उनकी कप्तानी की भी आलोचना हुई हैं.

भारतीय टीम इस बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने में असफल रही थी. रोहित की खराब फॉर्म का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के आखिरी टेस्ट मैच से खुद बाहर बैठने का फैसला उन्होंने किया था और वो ऐसा करने वाले पहले भारतीय कप्तान बने थे.

भारतीय टीम अगर चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल तक पहुंचती है तो उन्हें 5 मैच खेलने का मौका मिल सकता है वरना उनका सफर जल्दी खत्म हो सकता है. मीडिया खबरों की माने तो सेलेक्टर्स उनको पहले ही बता दिया है कि अब उनको आगे खेलते हुए नहीं देख रहे है जिसकी वजह से अब उनके पास संन्यास के अलावा कोई विकल्प नहीं मौजूद है.

मोहम्मद शमी :

भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी वर्ल्ड कप के बाद से चोट की वजह से टीम से बाहर चल रहे थे. उन्होंने अभी टीम में वापसी तो की है लेकिन वो अभी पूरी तरह से फिट नहीं है और न ही वो अब गेंदबाजी करते हुए लय में दिखाई देते हैं.

शमी की गेंदबाजी में अब उम्र और फिटनेस दोनों हावी होते हुई देखी जा सकती है जिसकी वजह से वो गेंदबाजी करते हुए लय में नजर नहीं आ रहे है. वहीं हेड कोच गौतम गंभीर के आने के बाद वो लगातार हर्षित राणा को लगातार मौका दे रहे है. इस चैंपियंस ट्रॉफी के बाद वो शमी को साइड करने का निर्णय ले सकते है. जिसकी वजह से अब शमी को संन्यास लेना पड़ सकता है.

यह भी पढ़ें : https://akhbaartimes.in/the-career-of-these-two-players-in-team-india/

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *