BYD कंपनी की ओर से भारतीय बाजार में कार प्रेमियों के लिए शानदार और बेहतरीन गाड़ियां लांच की जा रही हैं. जिसमें से एक नई EV BYD ATTO 3 नई गाड़ी लांच की गई है जो अपने शानदार फीचर्स और जानदार बैटरी बैकअप के लिए प्रसिद्ध है.
ऐसे में अगर आप कम कीमत में एक बेहतरीन इलेक्ट्रिक कार की चाहत रखते हैं तो आपके लिए BYD ATTO 3 एक शानदार विकल्प साबित हो सकती है.
ये है फीचर्सः
गौरतलब है कि BYD ATTO 3 कंपनी ने ग्राहकों की सुविधा के लिए बेहतरीन फीचर्स और सुविधाएं दी है. इसमें 10.25 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और एक 12.8 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मौजूद है. इसके अलावा इसमें 360 डिग्री कैमरा, एबीएस के साथ ईबीडी, डुअल फ्रंट एयरबैग और रियर पार्किंग सेंसर के साथ बेहतरीन सेफ्टी फीचर्स BYD ATTO 3 में दिए जाते हैं.
बैटरी बैकअप है शानदारः
BYD ATTO 3 इलेक्ट्रिक कार में कंपनी ने 50.1 KWH की पावरफुल लिथियम-आयन बैटरी का इस्तेमाल किया गया है, जो 150 KW के इलेक्ट्रिक मोटर हब से जुड़कर आता है. इसकी मदद से ये इलेक्ट्रिक कार 80 HP की पावर और 300 NM का टॉर्क पैदा करती है. वहीं सिंगल चार्ज में ये इलेक्ट्रिक कार लगभग 596 किलोमीटर तक की रेंज कवर कर सकती है.
गौरतलब है कि इस इलेक्ट्रिक कार की टॉप स्पीड 160 किलोमीटर प्रतिघंटे है और इसे फास्ट चार्जर की मदद से महज 30 मिनट में ही 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है.
BYD ATTO 3 के कीमत की बात की जाए भारतीय बाजार में महज 33.99 लाख रुपये की कीमत पर लांच किया गया है. वहीं इसके ट़ॉप वेरिएंट तो 34.49 लाख रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकता है.