टीम इंडिया में इन दो खिलाड़ियों का करियर अंतिम मोड़ पर, 2 मार्च को कर सकते हैं सन्यास का ऐलान

पाकिस्तान की मेजबानी में शुरु होने वाली चैंपियंस ट्राफी के शुरु होने में कुछ ही घंटो का समय शेष है. चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत 19 फरवरी से हो रही है. इसकी मेजबानी पाकिस्तान कर रहा है. वहीं भारतीय क्रिकेट टीम अपने सभी मैच दुबई में खेलेगी. भारतीय टीम दुबई पहुंचकर अभ्यास चालू कर दिया है.

भारतीय टीम का पहला मुकाबला बांग्लादेश के साथ 20 फरवरी को है, तो वहीं दूसरा मुकाबला पाकिस्तान के साथ 23 फरवरी को है. वहीं एक ऐसा खिलाड़ी भी है जिसका अंतिम मैच 2 मार्च को हो सकता है, क्योंकि काफी लंबे समय से ये खिलाड़ी टीम का हिस्सा नहीं था. हालांकि लंबे अरसे बाद इस खिलाड़ी की टीम इंडिया में वापसी हुई है.

2 मार्च को खेल सकते हैं विदाई मैचः

भारतीय टीम के तेज गेंदबाजी के सूत्रधार कहे जाने वाले मोहम्मद शमी इस समय फॉर्म में नहीं है. ऐसे में वो अपने करियर का आखिरी मुकाबला 2 मार्च को खेल सकते हैं. अगर टीम इंडिया फाइनल के लिए चैंपियंस ट्रॉफी में क्वालीफाई करती है, तो शमी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल खेलकर संन्यास का ऐलान कर सकते हैं. वैसे भी मोहम्मद शमी के सन्यास की अटकलें लगाई जा रही हैं. हालांकि इसको लेकर अभी तक कोई भी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. हालांकि कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में ये कहा जा रहा है कि शमी अपने करियर के अंतिम मोड़ में हैं ऐसे में वो सन्यास का ऐलान कर सकते हैं.

कप्तान रोहित शर्मा भी ले सकते हैं सन्यासः

टीम इंडिया के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा भी चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में टीम को जीत दिलाकर सन्यास का ऐलान कर सकते हैं, क्योंकि मौजूदा समय में अगर इंग्लैंड के खिलाफ एक शतक को छोड़ दिया जाए तो वो बेहद खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं. ऐसे में वो सन्यास का ऐलान कर सकते हैं. हालांकि इसको लेकर अभी किसी प्रकार की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है. लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार रोहित शर्मा जल्द ही सन्यास का ऐलान कर सकते हैं.

Also Read: https://akhbaartimes.in/champions-trophy-ind-vs-ban-first-match/

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *